शेयर ट्रेडिंग में झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी

शेयर ट्रेडिंग में झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी

उप्र बस्ती जिले में सोशल मीडिया पर अनजाने लोगों से दोस्ती करना और उनसे ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिये कमाई करने की लालच भारी पड़ने लगा है। एक शिक्षिका समेत दो लोगों के साथ 12 लाख रुपये की साइबर ठगी की घटना सामने आई है। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज घटना की छानबीन शुरु कर दी है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मेंं कार्यरत किरन कुमारी ने साइबर क्राइम थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। बताया गया कि ट्रेडिंग में अगर वह रकम लगाएंगी तो ज्यादा फायदा मिलेगा। विभिन्न नंबरों से बातों में फंसाकर डीमैट एकाउंट खोलवाया, जिसमें विभिन्न तिथियों में छह लाख सात हजार 500 रुपये फोन-पे के जरिये जमा कराए। इसके बाद वह रुपये खाते से गायब हो गए।
ठीक ऐसा ही मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र के चुइल बाबू निवासी रवींद्र नाथ वर्मा के साथ हुआ। साइबर थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर ट्रेडिंग में पैसा लगाने का झांसा दिया। उसने अच्छी कमाई का झांसा देकर विभिन्न खातों में छह लाख 153 रुपये जमा करवा लिए। इसके बाद से खाता बंद है। साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक विकास यादव ने बताया कि दोनों मामलों में आईटी एक्ट के साथ ही धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

Back to top button