वरिष्ठ स्वयंसेवक दिवंगत जगदीश प्रसाद अग्रवाल की पुण्यतिथि पर पुस्तक का विमोचन

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से घिरे होने के कारण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के काफी महत्वपूर्ण है। यहां उत्तर बंगाल प्रदेश का अपना संघ कार्यालय माधव भवन
स्थापित है। इससे उत्तर बंगाल के साथ दक्षिण बंगाल के कई जिला जुड़ा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह-सरकार्यवाह माननीय रामदत्त सिलीगुड़ी में मौजूद है। शनिवार को वे सिलीगुड़ी के वरिष्ठ स्वयंसेवक दिवंगत जगदीश प्रसाद अग्रवाल जी की पावन पुण्य स्मृति में एक लघु पुस्तिका “हमारे जगदीश जी, एक जीवन एक ही लक्ष्य” का विमोचन करेंगे। यह कार्यक्रम सेवक रोड स्थित उत्तर बंगाल मारवाड़ी भवन, दूसरी मंजिल पर शाम 7 बजे आयोजित होगी। इस मौके पर सुनील शाह सह विभाग प्रमुख अपने सहयोगियों के साथ मौजूद होगे। इस समारोह में शहर के गणमान्य व्यापारी और विभागों से जुड़े लोग उपस्थित रहेंगे। जगदीश अग्रवाल के संबंध में कहा जाता है की वे अपना जीवन मां भारती के लिए हमेशा अपनी क्षमता के अनुसार काम करते रहे है। लोगों को भाजपा और संघ से जोड़ने के अलावा वे क्षेत्र के अहम समस्याओं को संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों तक पहुंचाने का कार्य करते रहे। बदले में वे कभी कोई पद की लालसा नहीं रही। श्रीराम मंदिर का आंदोलन हो या घुसपैठ का आंदोलन वे हमेशा प्रखर रहे थे। वे अपनी बातों को बेबाकी से किसी से भी कहने से नहीं डरते थे। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button