भाजपा विधायक आनंद बर्मन ने की बालासन-सेवक एलिवेटेड हाईवे के लिए बन रहे ओपन/एलिवेटेड फ्लाईओवर के डिजाइन में बदलाव की मांग
लिखा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र, दिया व्यापार और स्कूल का हवाला
सिलीगुड़ी : भाजपा के माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भारत सरकार से पत्र लिखकर माटीगाडा क्षेत्र में प्रस्तावित बालासन-सेवक एलिवेटेड हाईवे के लिए ब्लॉक फ्लाईओवर से ओपन/एलिवेटेड फ्लाईओवर के डिजाइन में बदलाव की मांग की है। चिट्ठी को लेकर बर्मन ने कहा कि फ्लाईओवर से ओपन/एलिवेटेड फ्लाईओवर के डिजाइन में बदलाव के लिए अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मेरे पास सामूहिक आवेदन मिला है जिसमें माटीगाड़ा व्यावसाई , सार्वजनिक
जन रक्षा समिति समेत मेरे विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल है। लोगों ने सिलीगुड़ी में एशियन हाईवे-2 (एएच-2) पर निर्माणाधीन बालासोन-सेवोके एलिवेटेड हाईवे कॉरिडोर के प्रस्तावित डिजाइन में बदलाव का अनुरोध किया है। कहा गया है कि माटीगाड़ा इलाके के खपरैल मोड़ पर ब्लॉक फ्लाईओवर बनाने के लिए डिजाइन में बदलाव किया गया।
इस क्षेत्र में एक प्रसिद्ध साप्ताहिक माटीगाड़ा हाट है जहां पूरे जिले के दूरदराज के हिस्सों से लोग अपनी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आते हैं। इस पूरे क्षेत्र में विभिन्न स्कूल हैं। जिनमें माटीगाड़ा हरसुंदर हाई स्कूल, माटीगाड़ा गर्ल्स हाई स्कूल, रॉयल अकादमी, श्री श्री अकादमी, मयूर स्कूल, हिमाली बोर्डिंग स्कूल आदि अन्य शामिल हैं। कई छात्र प्रतिदिन अपनी कक्षाओं में भाग लेने के लिए पैदल या साइकिल चलाकर अपने स्कूल जाते हैं। ब्लॉक फ्लाईओवर के निर्माण के प्रस्ताव से क्षेत्र में पढ़ने वाले 2000 से अधिक छात्रों और आम जनता के लिए भारी असुविधा और कठिनाइयां पैदा होंगी। आम लोगों की मांग है कि मायादेवी क्लब से माटीगाड़ा हरसुंदर हाई स्कूल तक ओपन/एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण किया जा और इसे खुला रखा जाए। वे अवरुद्ध बॉटम फ्लाईओवर के निर्माण पर आपत्ति जता रहे हैं क्योंकि इससे दोनों तरफ के लोगों को अपना सामान्य काम करने में असुविधा होगी। माटीगाड़ा सिलीगुड़ी उपमंडल में सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है। ये भी सिलीगुड़ी में सबसे बड़े मॉल वाले केंद्रीय शॉपिंग स्थान सिटी सेंटर के करीब अवरुद्ध फ्लाईओवरों के निर्माण से केवल भीड़भाड़ ही बढ़ेगी, जबकि बहुत अधिक सड़क के दोनों ओर के व्यवसायों पर असर पड़ रहा है। बर्मन ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से खा गया है कि वे अपनी टीम से मामले की जांच करा सकते है। मायादेवी क्लब से बॉटम ब्लॉक फ्लाईओवर की जगह एलिवेटेड फ्लाईओवर का निर्माण कराने से इस क्षेत्र के लोगों का भला होगा। रिपोर्ट अशोक झा