तीन बीघा कॉरिडोर भ्रमण पर आए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिदेशक

अशोक झा, सिलीगुड़ी: बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अशरफुज्जमां सिद्दीकी ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के 06वीं बटालियन बीएसएफ के क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तीनबीघा कॉरिडोर का भ्रमण किया। बीजीबी के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के रीजन कमांडर, रंगपुर के सेक्टर कमांडर के 51 बीजीबी के कमांडिंग ऑफिसर और अन्य बीजीबी अधिकारी उनके साथ उपस्थित थे। बीएसएफ ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने तीनबीघा कॉरिडोर में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के महानिदेशक का स्वागत किया और फूलों के गुलदस्ते का आदान-प्रदान किया। दोनों सीमा सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बीएसएफ के कर्मियों द्वारा जीरो लाइन पर एक स्मार्ट गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद बीजीबी के महानिदेशक ने गार्डों को फलों की टोकरी भेंट की। बीजीबी के महानिदेशक ने बीएसएफ अधिकारियों के साथ-साथ सैनिकों के साथ बातचीत की। बीजीबी के महानिदेशक ने उनका मनोबल बढ़ाया और भारत-बांग्लादेश सीमा की प्रभावी ढंग से रक्षा करने में उनके प्रयासों की सराहना की। बीजीबी के महानिदेशक ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के महानिरीक्षक और अन्य बीएसएफ अधिकारियों के साथ स्मृति चिन्हों का आदान-प्रदान किया। तीन बीघा कोरिडोर में किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए इसलिए दोनों देश की सेना के बीच लगातार बैठक होती रहती है।

Back to top button