सीवान जंक्शन पर हो रहे विकास कार्यों का अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रास्ट्रक्चर किए निरीक्षण

वाराणसी; अमृत भारत योजना के अन्तर्गत सीवान जं रेलवे पर 46.55 करोड़ की लागत से चल रही विकास कार्यो की प्रगति का निरीक्षण एवं संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों की काउंसलिंग तथा पुनर्विकास योजना मं प्रयुक्त निर्माण सामग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) श्री रोशन लाल यादव ने आज दिनांक 16 जुलाई,2024 किया । इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम श्री ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री बलेन्द्र पाल,मंडल परिचालन प्रबन्धक श्री रुपेश कुमार,मंडल विद्युत इंजीनियर श्री रामदयाल, सहायक मंड़ल परिचालन प्रबंधक श्री हीरा लाल,सहायक मंडल इंजीनियर(गतिशक्ति)श्री एस के मोइत्रा सहित वाराणसी मंडल के शाखा अधिकारी सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।
निरीक्षण के क्रम में अपर मंड़ल रेल प्रबंधक इन्फ्रा ने संरक्षा से जुड़े रेल कर्मचारियों की काउंसलिंग की जानकारी प्राप्त की । तदुपरांत उन्होंने सीवान जं के सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और कार्य को तीव्र गति से कराने का निर्देश दिया । इसके साथ ही सीवान जं के स्टेशन परिसर में बने पे एण्ड यूज पब्लिक टायलेट को स्टेशन के पश्चिमी छोर पर स्थानांतरित करने तथा यात्री आरक्षण केंद्र के सामने लगे बिहार विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर को मुख्य द्वार से दूर हटाने का निर्देश दिया । उन्होंने प्लेटफार्म सं 01 पर निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालयों,कार्यालयों एवं यात्री सुविधा विकास कार्यों समेत प्लेटफार्म के सरफेस सुधार,शेड परिवर्तन एवं पत्थर लगाने के कार्यों का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया । अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चल रहे विभन्न निर्माण कार्यों का अपर मंडल रेल प्रबन्धक ने गहन निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था के अधिकारीयों को निर्देश दिया की सभी कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करें।
ज्ञातव्य हो की सीवान जंक्शन रेलवे स्टेशन बिहार राज्य के सीवान शहर में ‘ए’ श्रेणी का रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन सीवान और गोपालगंज जिले के यात्रियों को सेवा प्रदान करने वाले भारत के सभी प्रमुख शहरों जैसे कोलकाता, अमृतसर, रांची, गुवाहाटी, लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, जमशेदपुर और गोरखपुर जैसे प्रमुख शहरों से रेल लिन्क के माध्यम से से जुड़ा हुआ है। जो सीवान और गोपालगंज दोनों जिलों के यात्रियों को सेवा प्रदान करता है। सीवान जं. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत एक एनएसजी-3 कैटेजोरी स्टेशन है, जिसमें 5 प्लेटफॉर्म और 09 रनिंग लाइन है।
अमृत भारत योजना के अन्तर्गत सीवान जं रेलवे पर 46.55 करोड़ की लागत से प्लेटफार्म सरफेसिंग/रेज़िंग में सुधारका कार्य, स्टेशन भवन का सौंदर्यपूर्ण, चौड़ा और अच्छी रोशनी वाला अग्रभाग/पोर्च का निर्माण,सर्कुलेशन एरिया का सुधार का कार्य,नये प्रतीक्षालय/शौचालयों निर्माण कार्य,सभी प्लेटफार्मों पर नए प्लेटफार्म शेल्टर के प्रावधान के साथ नए सीओपी का निर्माण कार्य,12 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कार्य,नई लिफ्ट/एस्केलेटर का प्रावधान,आधुनिक और स्पष्ट साइनेज लगाने का कार्य जिससे यात्री आसानी से नेविगेशन कर सकें तथा स्टेशन के अंदर और बहर मानक रोशनी स्तर के साथ अग्रभाग और प्रकाश व्यवस्था में सुधार का कार्य किया जा रहा है ।
उपरोक्त कार्यो के पूर्ण हो जाने पर सीवान जं रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों एवं उपयोगकर्ताओं को जहाँ एक ओर उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा वही दूसरी ओर रेल परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें सुखद अनुभूति भी मिलेगी।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी

Back to top button