गोण्डा में छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल,जांच का आदेश

गोण्डा।शिक्षा क्षेत्र रूपईडीह के अंतर्गत अमराहवा कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरालाल द्वारा कक्षा 6 के छात्र शिवम की बेहरमी से पिटाई करने का विडियों वायरल हो रहा है। वायरल विडियों में साफ़  देखा जा रहा है की अध्यापक छात्र की पिटाई कर रहे और छात्र उनके सामने हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगते दिख रहा है। किन्तु गुरु जी को छात्र पर तनिक भी दया नही आई वे बेरहमी से उनकी पिटाई करते रहे।

किसी ने इस घटना का विडियों क्लिप बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया है,

वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग सकते में आ गया है, छात्रो के परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कराने की बात अब तक सामने नही आई है। किन्तु प्रधानाध्यापक द्वारा इस तरह बेरहमी से पिटाई करने का विडियों वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है, सोशल मिडिया पर लोग शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे है।

अब देखना ये है की शिक्षा की इस क्रूरता पर शिक्षा विभाग की तरफ से क्या कार्रवाई तय की जाती है।

एक तरफ सरकारी स्कूलों से तमाम प्रतिभाएं निकल कर जिले व देश का नाम रोशन कर रही है, शिक्षा ब्यवस्था को सुधारने के सरकार प्रथमिकाता दे रही है, दूसरी तरफ ऐसी तस्वीरें लोगों को बिचलित कर रही हैं।

बाक्स 

 जिले के रूपईडीह ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल कमड़ांवा में एक छात्र की पिटाई का 

वीडियो शनिवार को वायरल हुआ। जिस पर प्रभारी बीएसए ने बीईओ जांच सौंपी है। वहीं शनिवार को पीड़ित छात्र के घर पहुंची तो परिजनों ने शिकायत से इनकार कर दिया। छात्र के पिता ननके दूबे का कहना है कि उन्होने ही बच्चे की शरारत से तंग आकर दबाव बनाने को कहा था। जिससे वह स्कूल जाए और पढ़ाई करे। पुलिस बयान लेकर वापस थाने लौट आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button