गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर बिहार में गिरफ्तार, आज रिमांड पर लेगी पुलिस

अशोक झा, पटना: बिहार के गोपालगंज जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां गोपालगंज पुलिस ने गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों शूटर के पास से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लोक पिस्टल बरामद किया गया है। दोनों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी जिसके बाद इस पूरे नेटवर्क से पर्दा उठ पाएगा। बताया गया की
बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट चेकपोस्ट से पुलिस ने सोमवार को हथियार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि दोनों का संबंध गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार शूटरों की पहचान राजस्थान के अजमेर जिला निवासी कमल रावत और मुजफ्फरपुर जिला का संतनु शिवम के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों शूटर बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे थे।।पूर्व में इलाके कार्य की भी कर चुके थे। पुलिस फिलहाल में अपराधियों से सघन पूछताछ करने में जुटी हुई है। बता दें, इससे पहले भी बिहार में गोपालगंज पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यवसायियों से 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधी का नाम पीयूष पटेल है, जो मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडंगा मौजे गांव निवासी भूपेंद्र पटेल का पुत्र बताया जाता था। पुलिस ने इसके पास से रंगदारी मांगने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है। हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि बीते 3 दिसंबर को हथुआ थाना क्षेत्र के मोतीपुर चिकटोली गांव निवासी अहमद अंसारी से फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी मांगने वाले अपराधी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया था।

Back to top button