गोण्डा में लाइन मैन की हाईटेंशन पोल पर चढ़कर लाइन ठीक करते समय विभागीय लापरवाही के चलते झुलसकर मौत 

 

अचानक सप्लाई आने से हुआ हादसा,सम्बन्धित लाइन व उपभोक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

 

गोण्डा।हाईटेंशन पोल पर चढ लाइन ठीक करते समय विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते अचानक सप्लाई आने से प्राइवेट लाइन मैन की झुलस कर मौत हो गयी है।मृतक के परिजनो ने लाइन मैन व विद्युत उपभोक्ता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विद्युत उपकेंद्र तरबगंज क्षेत्र अंतर्गत परासपट्टी पुरवार के कंचनतारा निकासी महेश 25 प्राइवेट लाइन मैन के रूप कार्य करता है विद्युत विभाग की मिली भगत से बृहस्पतिवार को सुबह लगभग नौ बजे गांव के ही एक उपभोक्ता की लाइन सही करने बहादुरपुर टडिया मे ग्यारह हजार हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढा था। पोल पर चढने के पहले युवक सम्बन्धित विद्युत सब स्टेशन के लाइन बिंदू सिंह से फोन पर शटडाउन देने की मांग की थी।इस बीच कार्य करते समय अचानक करेंट आने से युवक खम्बे पर टग कर झुलस गया जिससे उसकी मौत हो गयी।

लाइन बिंदू सिंह की माने तो युवक फर्जी तरीके से क्षेत्र मे कार्य कर रहा था। शटडाउन उसने मांगा था। लेकिन दिया नही गया था उसके बावजूद जबरन हाईटेंशन पोल पर चढ गया अचानक लाइन आने से झुलसकर मौत हो गयी है।

जेई विद्युत विभाग अमोद सिंह ने बताया कि सुबह 8:50 पर मेन सप्लाई बंद थी। इसी दौरान युवक हाईटेंशन पोल पर चढ़ा व अचानक सप्लाई आने से झुलसकर उसकी मौत हो गई।

वहीं मृतक के पिता ने शिवकुमार ने लाइनमैन बिंदू सिंह व गांव के विद्युत उपभोक्ता रामकेवल के खिलाफ उमरी बेगमगंज थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि अपने घर की लाइन सही कराने के लिए जबरन विद्युत पोल पर चढ़ा दिया गया व लाइनमेन से बात करने के बाद भी पोल से उतरने से पहले उसने लाइन चालू कर दी जिससे बेटे की मौत हो गई।

एसओ उमरी बेगमगंज नरेंद्र राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है।

Back to top button