बस्ती से प्रयागराज जा रही मनवर संगम एक्सप्रेस से तीन अवारा पशु टकराये इंजन फेल रेल मार्ग बाधित
टिकरी- नवाबगंज रेलवे-स्टेशनो के बीच की घटना,मनकापुर- अयोध्या रेल मार्ग बाधित
गोण्डा।मनवर- संगम एक्सप्रेस बस्ती से प्रयागराज जा रही ट्रेन संख्या 14232 टिकरी -नवाबगंज रेलवे-स्टेशन के बीच किसुनदासपुर के पास सामने से आये तीन आवारा पशु इंजन से टकराकर बुरी तरह से कटने से इंजन हुआ फेल मनकापुर से अयोध्या रेल मार्ग बाधित दूसरे इंजन की व्यस्था मे लगा रेल विभाग घंटो से खडी एक्सप्रेस ट्रेन यात्री परेशान दिखाई दिये है।बडी दुर्घटना होते होते बची है।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र वजीरगंज के अन्तर्गत मनकापुर से नवाबगंज रेलवे लाइन पर गेट नंबर 12 बी के पास रेलवे लाइन पर आवारा पशु आने से बस्ती से चलकर प्रयागराज जाने वाली मनवर संगम ट्रेन 14232 के इंजन के सामने एका एक तीन आवारा पशु आ गये जो इंजन फस कर बुरी तरह कट गये। जिसके के चलते इंजन मे लगी बैकुम पाइप क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते इंजन मे बैकुम बनना बंद हो गया है। इंजन फेल होकर कार्य करना बन्द कर दिया।इतना गनीमत रही की कोई बडी दुर्घटना नही घटी।
इंजन मे एका एक आवाज के बाद ट्रेन खडी होने से ट्रेन मे सवार यात्री परेशान हो गये। रेलवे लाइन पर स्थानीय लोगो की भारी भीड जमा हो गयी है। कटरा रेलवे-स्टेशन अधीक्षक अमृत राज भारती ने बताया है की मनवर- संगम बस्ती से जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस के सामने एका एक तीन आवारा पशु सामाने से आकर इंजन से टकराकर इंजन मे फसने के बाद फेल हो गया है। जिसके चलते मनकापुर -अयोध्या रेल मार्ग बाधित हो गया है। दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन को आगे बढाया जायेगा। उसके बाद ही मनकापुर- अयोध्या रेल मार्ग सेवा शुरू हो पायेगी।खबर लिखे जाने तक दूसरा इंजन नही आ पाया है।