इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख हड़पने का आरोप

इनकम टैक्स विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 19 लाख हड़पने का आरोप

उप्र बस्ती जिले में कोर्ट के आदेश पर मुंडेरवा पुलिस ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपये हड़पने के मामले में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने बताया कि इसी थानाक्षेत्र के मुंडेरवा लोहदर निवासी प्रेमचन्द चौधरी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
तहरीर में प्रेमचंद्र चौधरी ने आरोप लगाया है कि विपक्षियों ने उनके बेटे अजय कुमार चौधरी को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद पेमेंट एपयूपीआई खाते में उनसे 19 लाख 63 हजार 398 रुपये ले लिया। यह सब पांच जुलाई 2021 से लेकर 27 जुलाई 2022 के बीच हुआ। इस बीच ही 31 अक्टूबर 2021 को बताया कि उनके बेटे की व्यक्तिगत रूप से आयकर विभाग में तैनाती की जा रही है। पांच जनवरी 2022 को नियुक्ति की तिथि तय की जा रही है। लेकिन तय समय पर बेटे की नौकरी नहीं लगी।
विपक्षी राजू वर्मा व उसके साथ अकरम से बार-बार अपना पैसा वापस मांगने पर केवल तीस हजार रुपया ही लौटाया। बाकी रकम नहीं दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर राजू वर्मा निवासी पड़री मिश्र, हर्रैया और अकरम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई विजयकांत यादव को सौंपी है।

Back to top button