गर्भवती के पेट में बच्चे की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा

गर्भवती के पेट में बच्चे की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा

उप्र बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम में प्रसव के लिए पहुंची गर्भवती के पेट में ही बच्चा मर गया। परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में देरी और लापरवाही के कारण बच्चे की मौत होने का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। बाद में परिजन गर्भवती को लेकर चले गए।बुधवार रात करीब 10 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के एकड़ा गांव के नकुल चौधरी अपने भाभी को प्रसव पीड़ा होने पर टीबी अस्पताल स्थित नर्सिंग होम में भर्ती कराया। बताया कि नॉर्मल डिलीवरी के लिए चिकित्सक ने कहा था, प्रसव पीड़ा बढ़ गया, बावजूद इसके कुछ नहीं किया गया। इसी बीच बताया गया कि पेट में ही बच्चे की मौत हो गई है। नकुल चौधरी ने बताया कि जब भाभी को ले जाने के लिए कहा गया तो बंधक बना लिया गया, जाने नहीं दिया जा रहा था। वाहन के आगे अस्पताल के गुर्गे लाकर गाड़ी खड़ी कर दिया। इससे तबीयत और बिगड़ गई। डायल 112 पर फोन करके पुलिस को बुलाए। मामले में हस्तक्षेप किया उसके बाद मरीज को ले जाने दिया गया। कहा कि चिकित्सक की लापरवाही से बच्चे की मौत हुई है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। बताया कि अस्पताल के गुर्गो ने हाथा-पाई की, इससे दो लोग घायल हो गए। कहा कि इस मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग करेंगे। बता दें कि रात दो घंटे तक मामला गर्म रहा। पुलिस के समझाने-बुझाने और कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन माने और फिर चले गए। वहीं सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। संबंधित अधिकारी को जांच कर रिपोर्ट के लिए कहा गया है। जो भी दोषी होकर उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. एसवी सिंह ने बताया कि अस्पताल के संचालक से जानकारी ली जा रही है। जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

नर्सिंग होम की संचालिका ने स्वास्थ्य विभाग के वाट्सएप ग्रुप पर शिकायत दर्ज कराते हुए परिजनों की ओर हंगामा किए जाने का आरोप लगाया है। कहा कि इलाज में देरी नहीं हुई। कोई लापरवाही नहीं बरती गई। मरीज को भर्ती किया गया था। इसी बीच सैकड़ों की संख्या में आए और बदसलूकी की। इतना ही नहीं पेट में बच्चा मरने की जानकारी पहले से परिजनों को थी। वह इलाज का दबाव बना रहे थे, अस्पताल ने टीम नहीं होने की बात कहते हुए मना कर दिया। इस पर उन लोगों ने हंगामा किया। मौके और अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज इसकी गवाह है।

Back to top button