गोण्डा में युवक का बोरे में बंद शव तालाब में पड़ा मिला

गोंडा।इटियाथोक थाना क्षेत्र के तीतगांव करुवापारा में एक व्यक्ति का बोरे में बंद शव तालाब में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।
शनिवार शाम इटियाथोक थाना क्षेत्र के कुकुरिहा ग्राम पंचायत के मजरा तीत गांव करुवापारा पारा के ग्रामीणों ने प्राइमरी स्कूल के बगल तालाब में उतराता एक बोरे को देखा। जिसे देख लोग दंग रह गए, जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को तालाब से बाहर निकलवा उसको खोलवा तो बोरे के अन्दर एक 40- 45 वर्षीय व्यक्ति का शव था शव चार पांच दिन पुराना लग रहा था पुलिस ने शव को पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन पहचान नही हो पायी है।प्रभारी निरीक्षक दुर्ग विजय सिंह ने बताया है शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।हत्या कर शव फेंके जाने से इन्कार नही किया जा सकता है।