मामा के घर आए युवक का तालाब में उतराया मिला शव
मामा के घर आए युवक का तालाब में उतराया मिला शव
उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा क्षेत्र के इटहर गांव में ननिहाल आए अठदमा निवासी अनिल यादव का शव शनिवार सुबह तालाब में उतराता हुआ मिला। वह शुक्रवार रात इटहर गांव में मामा अयोध्या यादव के घर आया था। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया तालाब में डूबने से मौत प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि अनिल देर रात मामा के घर पहुंचा और खाना खाकर सो गया। सुबह लोगों ने देखा कि बिस्तर खाली है तथा वहां पर उसका कपड़ा, चश्मा आदि रखा हुआ है। तलाश की गई तो अयोध्या यादव के घर के बगल में मौजूद तालाब में उसका शव उतराता हुआ मिला।