पांच वर्षों में सांसद हरीश द्विवेदी की घटी आय

पांच वर्षों में सांसद हरीश द्विवेदी की घटी आय

उप्र बस्ती जिले में भाजपा प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी नामांकन पत्र के साथ दिए गए हलफनामे के अनुसार बैंक खातों में जमा रकम के मामले में सांसद हरीश द्विवेदी से धनी उनकी पत्नी विनीता है। पिछले पांच वर्षों में घटी है। सांसद ने 2019-20 में 1065290 रुपये का आयकर दाखिल किया था तो 2023-24 में लगभग दो लाख रुपये कम आठ लाख 50 हजार रुपये का आईटीआर दाखिल किया है। इसके उलट पांच वर्षों में उनके पत्नी की आय लगभग तीन गुना बढ़ी है। 2019-20 में विनीता द्विवेदी ने दो लाख 99 हजार 800 रुपये का आईटीआर दाखिल किया था तो 2023-24 में 8,76,810 रुपये आईटीआर दाखिल किया है।
भाजपा प्रत्याशी के दाखिल शपथ-पत्र के अनुसार हरीशचंद्र और उनकी पत्नी विनीता प्रत्येक के नाम पर कुल 7.18 करोड़ रुपये की संपत्ति है। हरीशचंद्र के नाम पर दो करोड़ 97 लाख की एकल तथा 1.82 करोड़ की पत्नी के साथ संयुक्त रूप संपत्ति है। पत्नी विनीता के नाम पर 57 लाख रुपये की एकल तथा 1.82 करोड़ की पति हरिशचंद्र के नाम पर संयुक्त अचल संपत्ति है। जिसमें पुरैना, भटका, कटाया, बसहवा में जमीन है। सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में फ्लैट है। हरीशचंद्र के नाम पर तीन लाख का पर्सनल लोन तथा पत्नी के साथ एसबीआई से 85 लाख होमलोन है।

Back to top button