Basti News: आईआईटी दिल्ली में अटल इनोवेशन एग्जीविशन में विद्या मंदिर रामबाग के छात्र सचिन का प्रोजेक्ट का टॉप -20 में चयन_
Basti News: आईआईटी दिल्ली में अटल इनोवेशन एग्जीविशन में विद्या मंदिर रामबाग के छात्र सचिन का प्रोजेक्ट का टॉप -20 में चयन_
उप्र बस्ती जिले का सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से आयोजित अटल टिंकरिंग लैब इनोवेशन एग्जिबिशन 2024, आईआई टी, नई दिल्ली में सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग का छात्र सचिन का प्रोजेक्ट Solar Power Vehicle टाप 20 में स्थान प्राप्त किया है। टाप 20 में स्थान मिलने पर सचिन को पांच हजार का पुरस्कार, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र विद्या भारती अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीराम आरावकर ने देकर सम्मानित किया ।
बतादे विद्या भारती और उन्नत भारत के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अटल इनोवेशन एग्जिबिशन 2024 के अंतर्गत जुलाई, अगस्त और सितंबर में अलग-अलग थीम पर प्रोजेक्ट बनाया गया, जिसमें टॉप 100 प्रोजेक्ट में से सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग उप्र. के अलग-अलग माह में तीन प्रोजेक्ट का चयन हुआ। उन सभी प्रोजेक्ट का एग्जीबिशन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान नई दिल्ली में दिनांक 9, 10 व 11 नवंबर को आयोजित हुआ। सोमवार को उन सभी प्रोजेक्ट में से टॉप 20 प्रोजेक्ट का चयन कर परिणाम घोषित हुआ। जिसमें से विद्या मंदिर रामबाग के सचिन का प्रोजेक्ट अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 20 में चयन किया गया है।
कार्यक्रम में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के विद्या भारती अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद चंद्र महंत , अखिल भारतीय महामंत्री और अटल प्रभारी कमल किशोर सिंह , अखिल भारतीय उपाध्यक्ष आर पी खेतान जी, अखिल भारतीय उपाध्यक्ष डॉ रविंदर कन्हैरे , उन्नत भारत अभियान के प्रमुख और आई आई टी प्रोफेसर विवेक कुमार , प्रोफेसर पराग सिंगला, प्रोफेसर वी के चैरे , प्रोफेसर वी एम राव , प्रोफेसर सी के विजय , अटल इनोवेशन मिशन नीति आयोग के श्रीमान सुमन पंडित , शुभम गुप्ता , विद्या भारती अटल प्रमुख नितिन चौबे , क्षेत्रीय संयोजक अटल टिंकरिंग लैब पूर्वी उत्तर प्रदेश के संतोष , गोरक्ष प्रांत के प्रांत संयोजक और विद्या मंदिर रामबाग के आचार्य एवं अटल प्रमुख अंकित कुमार गुप्ता, अजय विश्वकर्मा सहित विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।