नौकरी दिलाने के नाम पर 2.65 लाख रुपये की ठगी महिला समेत चार केस दर्ज

नौकरी दिलाने के नाम पर 2.65 लाख रुपये की ठगी महिला समेत चार केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार से 2.65 लाख रुपये हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित ने रुपये गूगल-पे से लिए हैं। बेरोजगार की तहरीर पर पुलिस ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मामला दर्ज किया है। नगर थाना क्षेत्र स्थित कचूरे गांव निवासी श्यामजी ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा है कि उनके भाई रामजीत को नौकरी दिलाने के लिए दीपक वर्मा, माधुरी देवी, प्रिंस कुमार, संतोष ने झांसा दिया। उन्होंने कहा कि वह तीन लाख रुपये उपलब्ध कराए तो वे लोग उसे नौकरी दिला देंगे। उनके भाई ने माधुरी देवी के खाते में दो बार में 90 हजार रुपये भेज दिए। उसके बाद गूगल-पे से एक लाख 25 हजार रुपये भेज दिए। इतना ही नहीं 25 हजार रुपये उसने एक अन्य व्यक्ति के खाते में भेज दिए। श्यामजी ने कहा कि उनके भाई को इन लोगों ने नौकरी नहीं दिलाई। पुलिस ने श्यामजी की तहरीर के आधार पर दीपक वर्मा, माधुरी देवी, प्रिंस कुमार, संतोष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई मृत्युंजय मिश्र द्वारा की जा रही है।

Back to top button