खलिहान की जमीन पर फिर से अतिक्रमण ग्रामीणों ने की डीएम से शिकायत
खलिहान की जमीन पर फिर से अतिक्रमण ग्रामीणों ने की डीएम से शिकायत
उप्र बस्ती जिले में गायघाट नगर पंचायत के गांधीनगर वार्ड में खलिहान की जमीन को महीनाभर पहले एसडीएम सदर शैलेश कुमार दुबे ने बुलडोर की मदद से खाली कराया था। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं वे दोबारा उसी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं। ग्रामीणों ने फिर डीएम प्रियंका निरंजन से शिकायत कर कब्जा हटाने की मांग किया है। शिकायतकर्ता दीपक कुमार, बसंत लाल, पिंटू चौहान, सत्यभामा चौहान, विनोद चौहान, मनोज, सुरजन, धर्मराज, शिव पूजन, लाल साहब आदि ने बताया कि डीएम को प्रार्थना पत्र देकर गाटा संख्या 377 खलिहान की जमीन कब्जा मुख्य कराने की अपील किया है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि महीनाभर पहले प्रशासन ने इसी जमीम को बुलडोजर की मदद से खाली कराया है। इसके बावजूद अतिक्रमणकारियों का मनोबल नहीं टूट रहा है। वे दोबार उसी जमीन पर कब्जाकर निर्माण करा रहे हैं। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत अधिशासी अधिकारी अमरजीत से भी किया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिली है। दोबारा उसी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।