बाप की डांट से नाराज होकर कुएँ मे कूदे शराबी युवक को पुलिस ने चारपाई मे लिटाकर बाहर निकाला

बांदा जिले के तिंदवारी कस्बे में अपने पिता की डांट से एक शराबी युवक इतना नाराज हुआ कि वह कुएं में छलांग लगा गया। कुआं सूखा था। इसलिए डूबा नहीं। परन्तु उसे काफी चोटें आईं। और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पडोस के लोगों ने कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनी तो दौड़कर कुअें के पास पहुंचे। शराबी युवक को कुआं मे गिरा देख गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नशे में धुत्त युवक को चारपाई पर लिटाकर बाहर निकाला। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तिंदवारी कस्बे के मोहल्ला संतोषीनगर में रहने वाले रामसंजीवन का पुत्र महेश बुधवार की शाम शराब के नशे में घर पहुंचा। पिता ने उसे डांट-फटकार लगाई। इसपर वह नाराज हो गया। इसके बाद घर से बाहर आया और मोहल्ले के एक कुएं में छलांग लगा दी। सूखे कुए में गिरने से उसे काफी चोटें आईं। तिंदवारी थाना के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उसे कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने आखिर मे कुएं में चारपाई डाली और फिर उसपर लिटाकर उसे बाहर निकाला। बुरी तरह घायल युवक को स्वास्थ केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।