स्वतंत्रता दिवस पर अश्लील गाने पर नृत्य के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

स्वतंत्रता दिवस पर अश्लील गाने पर नृत्य के मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित

उप्र बस्ती स्वतंत्रता दिवस परअश्लील गाने पर नृत्य के मामले को लेकर गौर ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलालाबाद के प्रभारी प्रधानाध्यापक को बीएसए अनूप कुमार ने निलंबित करके कंपोजिट विद्यालय पूरे पैकोलिया से संबद्ध किया है। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोशल मीडिया पर इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था है। जिसमें विद्यालय परिसर में मंच पर कुछ युवतियां व लोग अश्लील गाने पर डांस करते दिखे। इस कृत्य पर कई तरह के सवाल खड़े हुए। बीएसए ने मामले को संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गौर प्रभात कुमार श्रीवास्तव जांच के लिए निर्देशित किया। जांच रिपोर्ट में बताया कि गया कि ग्रामीणों से पूछताछ की गई, जिसमे यह बात सामने आई कि प्रभारी प्रधानाध्यापक पवन कुमार की ओर डांस का कार्यक्रम कराया गया है। इसके पहले अन्य शिकायतों पर उन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय गेट के ताले की चाबी वह किसी को नहीं दिए थे, ताला कैसे खुला इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, वह मामले में एफआईआर कराने वाले थे। विद्यालय में ताला तोडकर हुए कार्यक्रम की सूचना प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय को न देने पर उनकी लापरवाही व संलिप्तता संदिग्ध होने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसकी जांच बीईओ हर्रैया बड़कऊ वर्मा को सौंपी गई है।
बीएसए अनूप कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच कराई गई। बीईओ गौर की आख्या रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है

Back to top button