साइक्लोथोन-4.0 : मयूर स्कूल से 120 लोगों ने साइकिल रैली में लिया भाग
मारवाड़ी युवा मंच ने किया इसका आयोजन
अशोक झा, सिलीगुड़ी: हेल्थ फिटनेस और प्रकृति संरक्षण का संदेश देने के लिए रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया।सिक्किम सरकार के स्वास्थ्य सचिव भरणी कुमार ,श्री सूर्यकांत शर्मा इंस्पेक्टर जनरल, सीमा सुरक्षा बल उत्तर बंगाल फ्रंटियर तथा डॉ. शंकर घोष, सिलीगुड़ी के विधायक ने साइक्लोथॉन को दिखाई हरी झंडी। बोले- प्रकृति बचाने के लिए बदलाव की शुरुआत स्वयं से करें। कहा की बचाने के लिए बदलाव की शुरुआत स्वयं से करने का संदेश दिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल चलाने पर जोर दिया। मुख्य अतिथियों ने कहा की साइकिल चलाना न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और संसाधनों का अंधाधुंध दोहन हमारी धरती को दिन-प्रतिदिन कमजोर बना रहा है. ऐसे में हम सभी का कर्तव्य है कि मिलकर सार्थक प्रयास करें। इस मौके पर सीएम भजनलाल ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सबका सामूहिक दायित्व है। हम अपने व्यक्तिगत जीवन में भी वाहन से प्रदूषण फैलाते हैं तो ऐसे में यह हमारी जिम्मेदारी है कि इसकी क्षतिपूर्ति करने के लिए हम अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहें। इस अवसर पर कहा कि ऐसे कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। साथ ही हमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करते हैं. इनसे हम शारीरिक रूप से तो स्वस्थ रहते ही हैं। हमारा मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।साइक्लोथोन-4.0 में मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी सिलीगुड़ी प्रोफेशनल्स शाखा, सेवक शाखा,मुस्कान शाखा, उदय शाखा,स्पर्श अर्णव शाखा के साथ संयुक्त रूप से मयूर स्कूल सिलीगुड़ी के सहयोग से इसका आयोजन किया गया था। इसमें सदस्यों के साथ-साथ आमजन भी शामिल हुए। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से निकाली जा रही यह रैली सुबह 6.00 बजे सिलीगुड़ी मयूर स्कूल से शुरू होकर 20 किलोमीटर का रास्ता तय किया। मारवाड़ी युवा मंच के इस देशव्यापी कार्यक्रम में मंच की ओर से संदीप घोषाल ने बताया की 851 ब्रांचों में एक साथ यह साइकिल रैली निकाली गई है।