सुलतानपुर में करोडों की डकैती में वांछित मंगेश यादव के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद परिजनों को सांत्वना देंगे नेता विरोधी दल

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत

 

सुलतानपुर जिले में डकैती के वारदात में वांछित मंगेश यादव और एसटीएफ के बीच हुई मुठभेड़ तथा एनकाउंटर में मंगेश यादव की मृत्यु मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता डॉ गजेंद्र सिंह यादव ने गुरुवार को ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत किया है और एनकाउंटर की पुलिस विभाग के अतिरिक्त उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है। एनबीटी से हुई वार्ता में अधिवक्ता डॉ गजेंद्र सिंह यादव ने शिकायत की पुष्टि किया है और कहा है कई ऐसे पहलू हैं जो एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हैं जिनके बारे में तथ्य आयोग और कोर्ट में रखे जाएँगे। उधर सुलतानपुर में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मंगेश यादव के जौनपुर स्थित घर पर नेता विरोधी दल, विधान परिषद लाल बिहारी यादव शुक्रवार को 8 बजे पहुंचेंगे और मंगेश के परिजनों से मिलेंगे

Back to top button