800 फीट गहरी खाई में गिरी गाड़ी,सिक्किम में सेना के 4 जवानों की मौत

अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिक्किम के नॉर्थ इलाके में एलएसी (भारत-चीन बार्डर) के पास दर्दनाक सड़क हुआ। जहां भारतीय सेना का ट्रक गहरी खाई 700 से 800 फीट गहरी खाई में गिर गया। जिसमें ट्रक में सवार चार जवान शहीद हो गए।इसी बीच वाहन सड़क से 300 फीट नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना दलोपचंद दारा के पास वर्टिकल वीर में हुई, जो रेनॉक रोंगली स्टेट हाईवे पर है, जिसे आमतौर पर सिल्क रूट के नाम से जाना जाता है। मृतक कर्मियों की पहचान मध्य प्रदेश के ड्राइवर प्रदीप पटेल, मणिपुर के कारीगर डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के थंगापांडी के रूप में हुई है। सभी मृतक सेना कर्मी पश्चिम बंगाल के बिनागुरी की एक इकाई से थे। अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी जवान पश्चिम बंगाल के बिनागुरी स्थित एक सैन्य यूनिट के थे। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के चालक प्रदीप पटेल, मणिपुर के शिल्पकार डब्ल्यू पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी के रूप में की गई है। यह सड़क सिक्किम और उसके पड़ोसी राज्यों को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है, लेकिन दुर्गम इलाके और खतरनाक मोड़ों के कारण यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं।इस हादसे ने एक बार फिर पहाड़ी इलाकों में यात्रा के दौरान सुरक्षा के गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेना के जवान देश की सुरक्षा में हर समय तैनात रहते हैं, लेकिन इस तरह की दुर्घटनाओं में उनके शहीद होने से देश में शोक की लहर दौड़ जाती है। सेना के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन दुर्घटना की जांच कर रहे हैं, जबकि जवानों के पार्थिव शरीरों को सेना के बिनागुरी कैंप भेजा गया है, जहां उन्हें सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

Back to top button