बजाज पल्सर की एनएस 400 बाइक की हुई लंचिग स्टंट शो में लोगो उठाया लुफ्त

बजाज पल्सर की एनएस 400 बाइक की हुई लंचिग स्टंट शो में लोगो उठाया लुफ्त

उप्र बस्ती जिले में बजाज आटो लिमिटेड एवं प्रकाश बजाज की ओर से शुक्रवार को एपीएनपीजी कालेज के परिसर में बजाज पल्सर की एनएस 400 बाइक की लांचिंग की गई। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव व कप्तानगंज विधायक कवींद्र चौधरी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि बजाज भरोसेमंद व आरामदायक बाइक है, जो आम लोगों में काफी प्रचलित है।

प्रकाश बजाज के डायरेक्टर रवि चौधरी ने बताया कि पल्सर की एनएस 400 जेड पल्सर सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल व राइड मोड के अनेक फीचर्स हैं। इसका शोरूम पर टेस्ट ड्राइव भी किया जा सकता है। इसके लिए फाइनेंस व एक्सचेंज आफर भी चल रहा है। कंपनी के एरिया मैनेजर नावेद किदवई ने बाइक की विशेषताओं के बारे में बताया।
इस मौके पर पल्सर मेनिया का स्टंट शो भी किया गया, जिसमें शामिल लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सुजीत चौधरी, प्रमोद सिंह, कपिल सूरी, हरिओम, जेपी पांडेय, संदीप श्रीवास्तव, बंटी पाल, पंकज चौधरी, मनीष जायसवाल, संदीप सिंह व बलराम यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button