दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार

24 को सिलीगुड़ी में रैली के माध्यम से ममता बनर्जी का मांगेंगे त्यागपत्र

अशोक झा, सिलीगुड़ी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह केंद्रीय केंद्रीय शिक्षा एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तर बंगाल आ रहे है। सोमवार की सुबह कोलकाता से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग (ट्रेन संख्या 12377 पदातिक एक्सप्रेस) पहुचेंगे। गेस्ट हाउस पहुंचकर विश्राम करेंगे। दिन के 01:30 अपराह्न सिलीगुड़ी
से हल्दीबाड़ी सरकारी बस स्टैंड, जलपाईगुड़ी के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। सायं 04:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक रैली एवं सार्वजनिक सभा हल्दीबाड़ी, जलपाईगुड़ी को संबोधित करेंगे। शाम को गेस्ट हाउस पहुचेंगे। दूसरे दिन यानि 24 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक
स्थानीय कार्यक्रम सिलीगुड़ी में रहेंगे। सायं 04:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक रैली एवं सार्वजनिक सभा बाघाजतिन पार्क से एयरव्यू मोर, सिलीगुड़ी तक करेंगे। 08:00 अपराह्न सिलीगुड़ी गेस्ट हाउस, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग जिले से न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन, सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग जिले के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे। वहां से वह ट्रेन संख्या 12378 पदातिक एक्सप्रेस) से सियालदह रेलवे स्टेशन, कोलकाता के लिए प्रस्थान करेंगे।

Back to top button