सिद्धार्थनगर जिले में 23 करोड़ रुपये की लागत से एक हजार क्षमता का बनेगा आडियोटोरियम-सांसद जगदंबिका पाल

सिद्धार्थनगर जिले में 23 करोड़ रुपये की लागत से एक हजार क्षमता का बनेगा आडियोटोरियम-सांसद जगदंबिका पाल

रिपोर्ट-श्रीकांत पांडेय

उप्र सिद्धार्थनगर जिले में सीएसआर के तहत 23 करोड़ रुपये की लागत से 1000 क्षमता के आडियोटोरियम का हाेगा निर्माण। सोमवार को पीएफसी कार्यालय नई दिल्ली में सीडीओ जयेंद्र कुमार ने दूसरे पक्ष के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया। आडियोटोरियम का निर्माण 10123.69 वर्ग मीटर में किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की तरफ से केंद्रीय विद्यालय अथवा जिला कारागार के बगल में भूमि उपलब्ध कराया जाएगा।
सीएसआर मद से बनने वाले आडियोटोरियम के निर्माण में तीन सरकारी कंपनी मिलकर करेंगी। एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से 10 करोड़ रुपये, आरईसी फाउंडेशन की ओर से 7.02 करोड़ एवं पीएफसी लिमिटेड की ओर से 5.98 करोड़ रुपये वित्त पोषित किया जाएगा।

नई दिल्ली में सांसद जगदंबिका पाल की मौजूदगी में सहमति पत्र पर एक पक्ष से सीडीओ जयेंद्र कुमार और दूसरे पक्ष के एनटीपीसी लिमिटेड की ओर से अपर महाप्रबंधक रजनीश कुमार खेतान, आरईसी फाउंडेशन की ओर से ईंडी सीएसआर तरुन गुप्ता एवं पीएफसी लिमिटेड की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (सीएसआर एंड एसडी) एम प्रभाकर दास ने हस्ताक्षर किया। इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक आरईसी लिमिटेड विवेक कुमार देवांगन, मुख्य महाप्रबंधक पीएफसी लिमिटेड परमिंदर चोपड़ा, प्रोजेक्ट आफिसर आरईसी विष्णु कुमार, महाप्रबंधक लिमिटेड वी जयनारायनन, अपर महाप्रबंधक सीएसआर एनटीपीसी लिमिटेड पीके शाहू, अपर सांख्यिकीय अधिकारी वीरेंद्र सिंह व परवेज उपस्थित रहे।

Back to top button