दशहरा, दिवाली व छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें,देख लें समय सारिणी

लखनऊ: दशहरा, दिवाली एवं छठ पूजा पर रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को त्योहारों में आवागमन आसान बनेगा। पूर्वोत्तर रेलवे अक्टूबर में मुंबई से मालदा, दहानू रोड व गोरखपुर के बीच दो स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में त्योहारों पर टिकट बुकिंग काफी मुश्किल हो जाती है। वहीं, नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को राहत मिलेगी और यात्री कंफर्म टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। इन ट्रेनों में थर्ड एसी के 2, स्लीपर के 12, जनरल के 4 एवं एसएलआर के 2 कोच मिलाकर कुल 20 कोच होंगे।

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-दहानू रोड वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 09031 बांद्रा टर्मिनस से 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी और लखनऊ से दोपहर 3:40 बजे होते हुए रात 9 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

वापसी में ट्रेन 09032 गोरखपुर से दहानू रोड के लिए 5 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार तड़के 4 बजे रवाना होगी। ट्रेन लखनऊ चारबाग स्टेशन पर सुबह 8:50 बजे होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12:25 बजे दहानू रोड पहुंचेगी। ट्रेन गोरखपुर से चलकर दहानू रोड तक ही जाएगी।

बांद्रा टर्मिनस-मालदा वाया ऐशबाग स्पेशल ट्रेन

ट्रेन 09027 बांद्रा टर्मिनस से 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार सुबह 11 बजे रवाना होगी। ट्रेन दूसरे दिन ऐशबाग से दोपहर 3:30 बजे छूटकर गोरखपुर के रास्ते तीसरे दिन शाम 4:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 09028 मालदा टाउन से 5 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार शाम 5:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन गोरखपुर के रास्ते दूसरे दिन ऐशबाग से शाम 4:20 बजे छूटकर तीसरे दिन शाम 6:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

Back to top button