गोण्डा में रात को सोते समय लापता अबोध बच्ची की हत्या का पर्दाफाश, आठ माह की शगुन को कलयुगी मां ने ही जिन्दा डाला था सेफ्टी टैंक में 

 

गोण्डा। पानी से भरे सेफ्टी टैंक से बरामद नन्ही शगुन को उसकी कलयुगी मां ने ही गृह कलह से ऊबकर जिन्दा ही डाल दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद डूबकर मौत होने की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा परिजनों से कड़ाई से पूछतांछ करने पर महिला टूट कर अपना जुर्म कबूल कर लिया।

बीते शनिवार को थाना क्षेत्र परसपुर के ग्राम अभईपुर के मेहरबान पुरवा से सीताराम गौतम के घर से आधीरात बहू के पास सोयी आठ माह की बच्ची शगुन रहस्य ढंग से गायव हो जाने पर थाने पर जंगली जानवर के उठा ले जाने की शंका करते हुए सूचना दी गयी थी। जिसको लेकर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी दो दिन तक हलकान रहे।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर पुलिस को कई बिन्दुओं पर कार्य करने को बताया दो घंटे के अन्दर ही अततः सोमवार की शाम को बच्ची का शव घर के पीछे पानी से भरे सेफ्टी टैंक से बरामद कर पोस्टमार्टम के भेजा गया था। जिसमें बच्ची की डूबकर मौत होने की पुष्टि होने पर पुलिस द्वारा कड़ाई से परिजनों से पूछ तांछ करने पर बच्ची की कलयुगी मां टूट गयी तथा जुर्म कबूल करते जिन्दा ही डालने की बात कही।

इस सम्बध में थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि सीताराम गौतम की तहरीर पर मृतक बच्ची के मां के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना जारी है।

Back to top button