फिरोजाबाद में दिनदहाड़े वकील की हत्या , वकीलों में आक्रोश, सड़क पर उतरे

 

फिरोजाबाद जिले के थाना दक्षिण क्षेत्र के तहत लालउ में सोमवार को वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अक्रोशित वकीलों द्वारा अनिश्चित काल हड़ताल की घोषणा के बाद न्यायालय के बाहर और नगर के जैन मंदिर चौराहे पर प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पांच ‌टीमे गठित कर कारवाई शुरु कर दी गई है।
नगर के थाना दक्षिण क्षेत्र के तहत सोमवार को सुबह लालऊ रोड़ पर टहलते हुए शिव शंकर दुबे एडवोकेट उम्र 45 वर्ष पुत्र बलराम दुबे की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई हत्या की जानकारी होने पर ग्रामीण ने जाकर देखा तो वह लहूलुहान हालत में गिरे पड़े थे।
शिव शंकर दुबे के कनपटी और पेट‌ में गोली लगने से मौत हो चुकी थी।
हत्याकांड की जानकारी मिलते ही एसएससी आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह सी ओ सिटी हरिमोहन सिंह के साथ कई थानों का फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।
एसएससी द्वारा बताया गया हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज आदि द्वारा साक्ष्य जुटाकर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच ‌टीमे गठित कर कारवाई शुरु कर दी गई है हत्या आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एन एस ए की कारवाई भी की जाएगी।
वकील साथी की हत्या की जानकारी मिलते ही दीवानी न्यायालय के वकीलों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी गई आक्रोशित वकीलों द्वारा न्यायालय के बाहर और नगर के जैन मंदिर चौराहे पर प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है बाद में सभी वकील एकत्रित होकर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे वहां भी सभा करके वकीलों ने हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी और उनकी सजा दिलाई जाने की मांग की इसके साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता शासन से दिलाने और एक बच्चे को नौकरी दिलाने की भी मांग उठाई गई है वकीलों द्वारा सरकार से वकीलों के लिए सुरक्षा कानून लागू करने की भी मांग की है।
परिजनों द्वारा बताया गया कि शनिवार को दीवानी न्यायालय पर किसी आपराधिक व्यक्ति से मृतक शिव शंकर दुबे का विवाद हो गया था उसी के द्वारा हत्याकांड को अंजाम दिया गया है थाना दक्षिण निरीक्षक बैजनाथ सिंह ने बताया है कि एक व्यक्ति को नामजद करते हुए तीन लोगों के खिलाफ परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button