गोआश्रय स्थलों का रख रखाव हो बेहतर- राज्यमंत्री महेश शुक्ल

गोआश्रय स्थलों का रख रखाव हो बेहतर- राज्यमंत्री महेश शुक्ल

उप्र बस्ती जिले में गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री महेश शुक्ल ने बुद्धवार को सर्किट हाउस में विभागीय अ​धिकारियों के साथ बैठक करके निर्दे​शित किया कि प्रदेश में स्थायी और अस्थायी गोआश्रय स्थल का रख-रखाव बेहतर हो। संरक्षित गोवंश को चारा पानी समय से मिले। उनके रहने की समुचित व्यवस्था और जरूरत पड़ने पर समय से इलाज हो।

कहा कि सभी गोआश्रय स्थलों की योजना बनाकर शिविर लगाएं। कुपोषित परिवारों को गोवंश प्रदान कर योजना में सहभागी बनाएं। गोवंश के लिए प्रतिमाह 1500 रुपया की धनराशि दें। एक परिवार को अधिकतम चार गोवंश प्रदान किया जा सकता है। संरक्षित गोवंशीय पशुओं को समुचित आहार मिले।

भूख से किसी गोवंश की मृत्यु नहीं होने पाए। गोचर भूमि को चिह्नित कर पौष्टिक हरा चारा दें। बैठक में सीवीओ डॉ. राजेश त्रिपाठी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button