हर्षोंल्लास के साथ निकाली गई विभिन्न स्थानों पर फुलपाती गोरखा सास्कृतिक शोभायात्रा
फूलपाती शोभायात्रा में सांसद, मेयर, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
अशोक झा, सिलीगुड़ी: पूर्वोत्तर भारत में दुर्गापूजा के दौरान गोरखा समुदाय द्वारा फुलपाती शोभायात्रा निकाला गया। यह अलग अलग क्षेत्र में धूमधाम से निकाला गया। इसमें मेयर, सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू विष्ट इस मौके पर तेन्जिंग नोर्गे मेमोरियल एसोसिएशन, बागडोगरा द्वारा निकाले गए गोरखा जातीय सांस्कृतिक उत्सव में भाग लेते हुए कहा की उन्हें इसके लिए गौरव प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा की हम गोरखाओं का महापर्व घटस्थापना के दिन से बड़ा दशैन का शुभारंभ एवं महासप्तमी के सातवां दिन फुलपाती पर्व का विशेष महत्व है। आज फुलपाती की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देने पहुंचे है। उन्होंने कहा की वह भी एक गोरखा है। इस जाति की पहचान विभिन्न समुदायों, जनजाति और भाषाओं से बना एक विशाल समाज है। भारत के गोरखा में फुलपाती पर्व बड़े उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ मनाया जाता है। क्षेत्र में रहने वाले सभी समाज फूलपाती जुलूस में भाग लेते हुए देखते हैं। कुछ इस तरह हमारा त्यौहार बन गया है सभी का साझा उत्सव और परंपरा के साथ साथ सामाजिक-सांस्कृतिक एकता भी।गोरखा जाति के विभिन्न घटक समुदायों के साथ-साथ विभिन्न समुदायों के विभिन्न रंग-बिरंगी वेशभूषा, और उनके गीत-संगीत-नृत्य के साथ पूरी निष्ठा के साथ लोगों की भागीदारी ने एक विशाल परिदृश्य प्रस्तुत किया। इसने हमारे क्षेत्र के निवासियों के बीच सौहार्द, एकता और भाईचारे की एक अनूठी छाया प्रदर्शित की।इस तरह के संगठन हमें हमारी संस्कृति और परंपरा की पवित्रता के प्रति अक्षुण्ण रखने और हमारे भविष्य के संतों को गले लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। हमारे क्षेत्र की एकता और सौहार्द बनी रहे और हम सभी विभिन्न त्यौहार ऐसे ही लगातार मना सकें, यही सभी को शुभकामनाएं है।