सिद्धार्थनगर में श्रद्धालुओ से भरी बस पलटी, तीन की मौत 20 घायल
सिद्धार्थनगर में श्रद्धालुओ से भरी बस पलटी, तीन की मौत 20 घायल
उप्र सिद्धार्थनगर जिले में बढ़नी के पास शुक्रवार देर शाम साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओ से भरी बस पानी से भरी खाई में पलट गई। इसमें तीन की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। बस सवार बलरामपुर जिले में स्थित देवी पाटन मंदिर में बच्चे का मुंडन कराकर लौट रहे थे। मृतकों में दो बस सवार और एक साइकिल सवार शामिल हैं। सात लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मोहनकोला गांव निवासी विष्णु के चार वर्षीय पुत्र और रामप्रसाद की पुत्री कल्पना का मुंडन कराने नात-रिश्तेदारों सहित लगभग 50 से 60 लोग शुक्रवार को बस से बलरामपुर जिले में स्थित देवीपाटन गए थे। लौटते वक्त ढेबरुआ थाना क्षेत्र में चरगहवा नाले के पास साइकिल सवार मंगनीराम पुत्र आश्रय निवासी खुरहुरिया, थाना ढेबरुआ को बचाने के प्रयास में बस बेकाबू होकर पानी से भरी खाई में पलट गई। इसमें बस सवार अजय शर्मा (14) पुत्र बाबूलाल निवासी पैकी, गामा (65) पुत्र मुन्ने निवासी मोहनकोला और साइकिल सवार मंगनीराम की मौत हो गई।