अररिया सांसद के बयान को हथियार बना किया जा रहा विरोध प्रदर्शन

इसके पीछे साजिश गहरी, सांसद के बहाने हिंदुओं को डराने की हो रही कोशिश


बिहार बंगाल सीमांत से अशोक झा: बिहार के अररिया शहर में जमकर उत्पात हो रहा है। लाठी-डंडे से लैस हजारों लोग सड़क पर गदर काट रहे हैं। वे स्थानीय बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के बयान के खिलाफ उतरे हैं। अररिया शहर में छठ-दीपावली की शुभकामना वाले पोस्टर औऱ बैनर फाड़े जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा एवं अररिया के सांसद के बयान को लेकर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई मुस्लिम भाइयों के खिलाफ बुरी नजर से देखेगा, तो तेजस्वी यादव उसका ईंट से ईंट बजा देगा। यह सब बबाल तब शुरू हुआ जब अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने हिन्दू स्वाभिमान यात्रा में कहा कि “स्वयं को हिन्दू कहने में लज्जा कैसी ? हम कहते हैं कि यदि आपको अररिया में रहना है, तो हिन्दू बनना होगा एवं हिन्दू जैसे रहना होगा ।”जब आपको अपने पुत्र या पुत्री का विवाह करना होगा, तब जाति ढूंढिएगा; पर जब हिन्दुओं की एकता का प्रश्न आता है, तब प्रथम हिन्दू बनिए , उसके पश्चात जाति की बात करिए। ऐसा विधान भाजपा के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने यहां एक कार्यक्रम में किया । इस संदर्भ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है । इस बयान पर सोशल मीडिया में आलोचना की गई । भाजपा से सम्बन्धित लोगों का कहना है कि यह विधान दो धर्माें के लिए नहीं , अपितु भांति – भांति में बंटे हुए हिन्दुओं को एकत्रित लाने के लिए है । दूसरी ओर विपक्षी दलों ने उन पर समाज के भाईचारे को समाप्त करने का आरोप लगाया है। उसके बाद विपक्ष एकजुट होकर इसका विरोध शुरू कर दिया है। पहले एक व्यक्ति आर्म्स के साथ सांसद के घर पहुंचा। जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। उसके बाद यह विरोध प्रदर्शन अररिया जीरो माइल से निकलकर जिले के हृदयस्थली चांदनी चौक पर पहुंची। जहां सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विरुद्ध नारा लगाये। वहीं हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान चौक-चौराहे पर लगाए गए होर्डिंग बैनर-पोस्टर को फाड़ने के बाद आग के हवाले किया. साथ ही नारा लगाते हुए भीड़ आधा घंटा चांदनी चौक पर रुकने के बाद काली मंदिर से गुजरकर गौढ़ी चौक पहुंची। जहां सांसद के विरुद्ध नारा लगाकर भारी मात्रा में टायर जलाया। इधर चांदनी चौक पर सूचना पाकर एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह सहित कई थाना के थानाध्यक्ष पहुंचे। जहां उग्र भीड़ को काफी समझाने की कोशिश की गई व उनकी मांग आवेदन द्वारा देने की बातें उन्हीं कही। जहां भीड़ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी। जिसमें विशेष समुदाय के युवा नेता व अन्य वरिष्ठ लोगों को बुलाकर काफी मशक्कत से उग्र भीड़ को पुलिस द्वारा समझाया गया। इस दौरान उग्र भीड़ ने शहर में लगे हिंदू स्वाभिमान यात्रा के बैनर पोस्टर सहित सांसद के लगे बैनर पोस्टर को फाड़ने के बाद व टायर में लगाकर आगजनी की।
भ्रम फैलाकर माहौल खराब न करें विपक्ष: सांसद प्रदीप कुमार सिंह. प्रतिनिधि, अररिया जिले में उग्र प्रदर्शन से पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही जो किसी विशेष समुदाय को आहत करने वाला हो या फिर किसी भी धर्म विशेष को टारगेट करता हो। उन्होंने कहा है कि अपने अररिया की अमन-चैन के साथ कभी समझौता नहीं किया है। न ही कभी नफरती बातें कर यहां हिंदू-मुसलमान की राजनीति की है। हां, हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान उन्होंने ने अपनी जाति, समुदाय व धर्म के लोगों को सजग कर उन्हें संगठित व सुरक्षित करने का प्रयास जरूर किया है। सांसद ने कहा कि अररिया जिले में 43 प्रतिशत एक विशेष धर्म के मुस्लिम भाइयों के बीच रहकर भारतीय जनता पार्टी से दो बार विधायक व तीन बार सांसद बना हूं। कट्टरपंथी मिजाज के लोग मुझे बदनाम करने की साजिश न ही करें तो बेहतर है। मैं बिना किसी भेदभाव के संपूर्ण विकास की राजनीति पर भरोसा करता हूं। मुझे किसी के प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है मेरे खिलाफ इन दिनों सोशल मीडिया पर अमर्यादित व असहनीय मैसेज प्रचारित किये जा रहे हैं। समझदारी व सावधानी बरतें। बेबुनियाद बातें फैलाकर अपने पांव में कुल्हाड़ी न मारे। मेरी व्यक्तिगत व राजनीतिक छवि से जो परिचित हैं। वो जानते हैं कि प्रदीप कुमार सिंह बिना किसी भेदभाव के सबके कल्याण की चिंता करता है। सांसद ने कहा कि मेरे प्यारे अररिया वासियों किसी के बहकावे में आकर अररिया की छवि को धूमिल नहीं करें. मैं अररिया का नेता ही नहीं, मैं अररिया का बेटा भी हू। सांसद के खिलाफ यूथ ऑर्गेनाइजेशन पलासी ने किया प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन कर रहे युवा। पलासी अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के विवादित बयान के विरोध में बुधवार की शाम पलासी चौक पर यूथ ऑर्गेनाइजेशन पलासी के बैनर तले स्थानीय युवाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे संस्था के सदस्यों ने सांसद का पुतला फूंक कर उनके विरोध में जमकर नारे लगाये। आक्रोशित युवाओं ने संबंधित बयान को लेकर स्थानीय सांसद से मांफी मांगने की मांग की। आक्रोशितों ने कहा कि सांसद विवादित बयान देकर जिले में आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया है। जो अररिया के युवा कभी नहीं होने देंगे युवाओं ने पलासी चौक को घंटों जाम रखा. विरोध की अगुआई कर रहे अंजर आलम ने कहा कि अररिया की धरती गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल है. यहां की जनता आपसी सौहार्द व भाई चारगी के साथ रहते आये हैं।सांसद को अपने इस बयान के लिए जिलावासियों से मांफी मांगना चाहिये. प्रदर्शन कर रहे लोगों में अंजर आलम, ममनून अहमद, मीर, शाहवाज, अब्दुल्लाह, जमाल, तकी, अल्तमस, मेहनाज, जुबेर, हामिद, आशिफ, गुड्डू, शोएब, शराफत, इंकसाब सहित अन्य दर्जनों युवा शामिल थे।

Back to top button