Basti News:पूर्व विधायक के बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकाने के मामले में केस दर्ज

Basti News:पूर्व विधायक के बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकाने के मामले में केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले के नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पूर्व विधायक के बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। मामला किसान इंटर कॉलेज मरहा से संबंधित है। आरोप है कि स्कूल में कार्य करने वाले एक व्यक्ति को मारपीट कर भगा दिया गया। साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया। मुकदमे की जांच सीओ कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी को सौंपी गई है।
नगर थानाक्षेत्र के गोटवा निवासी सुदर्शन का आरोप है कि वह किसान इंटर कॉलेज मरहा में काम करता था। इस स्कूल के प्रबंधक पूर्व विधायक स्व. राना कृष्ण किंकर सिंह के बेटे राना नागेश प्रताप सिंह हैं। वर्तमान में नागेश प्रताप सिंह शक्ति सिंह मर्डर केस में नामजद आरोपी के तौर पर जेल में निरूद्ध हैं। सुदर्शन ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उसे किसान इंटर कॉलेज मरहा से निकाल दिया गया। 30 मार्च 2024 को जब वह दोबारा स्कूल के कार्यालय में योगदान देने के लिए पहुंचा तो जातिसूचक व अपशब्द कहकर अपमानित किया गया। मारने के लिए दौड़ा लिया। मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर राना नागेश प्रताप सिंह निवासी रानीपुर थाना नगर, पृथ्वीपाल सिंह, उनके बेटे पंकज सिंह व नीरज सिंह निवासी मरहा थाना नगर के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Back to top button