बहराइच में रफ्तार की मार : ट्रक ने बाइक पर सवार दादी, बेटा, पोतों समेत चार को रौंदा
हादसे के बाद सरिया मिल की दीवार तोड़ घुसा ट्रक
बहराइच जिले के बहराइच रिसिया आसाम रोड पर शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। एक्सीडेंट में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दुर्घटना में चार की मौत से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। मटेरा थाना क्षेत्र पुजारीपुरवा गांव निवासी मालती देवी (70) अपनी बहन के यहां रिसिया थाना क्षेत्र के समसा तरहर गांव में आई थी। छठ पूजा पर मालती देवी, अपने बेटे गुलाब (25) और गुलाब के बेटे आशीष (8) और आदित्य (12) के साथ छठ पूजा के लिए करने के बाद शनिवार सुबह सभी एक बाइक पर सवार होकर वापस घर जा रहे थे। आसाम रोड पर शनिवार सुबह दस बजे रिसिया थाना क्षेत्र के गोदनी बसाही गांव के पास सरिया मिल फैक्ट्री के सामने नानपारा की ओर से आलू लादकर बलरामपुर जा रही ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में मालती और आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला युवक गुलाब व आशीष घायल हो गए। दोनों को पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान गुलाब की मौत हो गई, जबकि आशीष की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया। देर शाम को लखनऊ ले जाने की तैयारी करते समय आशीष की भी मौत हो गई। थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।