झांसी मे योगी और अखिलेश के बयानों को लेकर होर्डिंग्स वार

झांसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बंटेगे तो कटेंगे वाले बयान पर प्रदेश मुख्यालय से लेकर बुन्देलखंड मे विधानसभा स्तर तक रार ठन गयी है। इसको लेकर अब वीरांगना लक्ष्मीबाई की भूमि झांसी में भी सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री के बयान के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान भी खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं। अब ये बयान झांसी महानगर में होर्डिंग वॉर के रूप में तब्दील हो गए हैं। होर्डिंग वॉर में एक तरफ जहां भाजपा समर्थकों ने योगी के बयान को दोहराते हुए जगह जगह होर्डिंग्स टांग दिए हैं,वहीं जवाब में उतरे सपा समर्थकों ने भी अपने मुखिया के बयान को होर्डिंग में लिखकर चौक चौराहों पर चस्पा करवा दिया है। झाँसी में एकाएक आई इन होर्डिंग्स की बाढ़ ने हल्की सर्दी के बीच सियासी पारा चढ़ा दिया है।
बुन्देलखंड की झांसी सदर सीट से विधायकी की हैट्रिक लगा चुके रवि शर्मा का सोमवार को जन्मदिन था। इसके चलते अपने नेता को शुभकामनाएं देने के लिए उनके समर्थकों ने शहर में जगह-जगह होर्डिंग्स लगवाए हैं। इसी क्रम में उनके एक समर्थक ने मुख्यमंत्री का बयान “बटेंगे तो कटेंगे “वाले होर्डिंग्स जगह जगह चस्पा करवा दिये। उधर शहर में योगी के बयान वाले होर्डिंग्स के जवाब मे एक सपा समर्थक ने भी सपा मुखिया अखिलेश यादव की तस्वीर के साथ उनका बयान ” जुड़ेंगे तो जीतेंगे ” को छपवाकर शहर में जगह जगह होर्डिंग्स चस्पा करवा दिए है। सपा और भाजपा समर्थकों के इन होर्डिंग्स ने धीरे धीरे आ रही गुलाबी सर्दी के बीच राजनैतिक पारे को गर्मी का अहसास दिलाने का काम किया है। झाँसी में ये होर्डिंग्स अब चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Back to top button