बस्ती जिले में मिली कोरोना पॉजिटिव मरीज टीम मरीज को ट्रेस करने में जुटी
बस्ती जिले में मिली कोरोना पॉजिटिव मरीज टीम मरीज को ट्रेस करने में जुटी
उप्र बस्ती में जिले के एक मरीज में कोरोना वॉयरस की पुष्टि हुई है। एक माह बाद मरीज में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद विभागीय टीम मरीज को ट्रेस करने में जुटी है। एंटीजन किट से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अब मरीज की कोविड जांच आरटीपीसीआर से कराई जाएगी। सदर ब्लॉक क्षेत्र के सियरापार गांव की 20 वर्षीय गर्भवती जिला महिला अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए पहुंची थी। यहां एंटीजन से कोविड जांच कराई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी के साथ जिले में एक माह बाद कोरोना ने फिर दस्तक दे दिया है। इसको लेकर विभाग अलर्ट हो गया है। महिला अस्पताल में उपलब्ध डिटेल को कंट्रोल रूम को भेज दिया गया है। अब कंट्रोल रूम संबंधित मरीज को ट्रेस कर रहा है। सीएमओ डॉ. आरएस दुबे का कहना है कि मरीज के घर पर जल्द ही चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी। गांव में टीम भेजकर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा। वहीं, इस बाबत सीएमएस महिला अस्पताल डॉ. पीके श्रीवास्तव का कहना है कि सोमवार से कोविड जांच के लिए निर्देशित किया गया है।