हाथी के हमले में दो भाइयों की मौत, शोक की लहर

अशोक झा, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा में हाथी के हमले में दो भाइयों की मौत हो गयी है। मृतकों के नाम संजय उरांव और अजय उरांव है। तभी केष्टोपुर के पास एक हाथी ने हमला कर दिया। जिससे एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के साथ रहने का आश्वासन दिया है।

Back to top button