Basti News: दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल खेल प्रतियोगिता में बच्चो दिखाई प्रतिभा हुए पुरस्कृत
Basti News: दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल खेल प्रतियोगिता में बच्चो दिखाई प्रतिभा हुए पुरस्कृत
उप्र बस्ती जिले में दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स बस्ती में स्पोर्ट्स डे के दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूरो किड्स के बच्चों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय के प्रबंधक अमरमणि पांडेय , चित्रांश क्लब की संस्थापक राजेश चित्रगुप्त, समाजसेवी प्रकाश मोहन श्रीवास्तव की उपस्थिति में विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता में प्ले वे जलेबी रेस काव्यांश प्रथम,रुद्रांश द्वितीय, सूर्यांश तृतीय,म्यूजिकल चेयर:शिव्या प्रथम, सूर्यांश द्वितीय, रुद्रांश तृतीय,यूरो नर्सरी फ्रॉग रेस में दिग्विजय प्रथम,अरसलन द्वितीय, सूर्या तृतीय,बॉल रेस अरसलान प्रथम, बबली द्वितीय, अथर्व तृतीय,यूरो जूनियर बैलेंसिंग बॉल में शिवांश प्रथम,कीर्ति द्वितीय और वेदांशी तृतीय,स्पून रेस:अभिनन्दन प्रथम,मयंक द्वितीय और शिवि तृतीय और
यूरो सीनियर स्क्वाट रेस में युवराज प्रथम, अयांश द्वितीय और प्रत्यक्ष तृतीय,कोन बैलेंसिंग बॉल ओजस प्रथम, अशद द्वितीय और तेज को तृतीय स्थान मिला।