Basti News: ग्लेक्सी आई इंस्टीट्यूट एंड पाली क्लीनिक का लाइसेंस निलंबित
Basti News: ग्लेक्सी आई इंस्टीट्यूट एंड पाली क्लीनिक का लाइसेंस निलंबित
उप्र बस्ती जिले में मोतियाबिंद का आपरेशन कराने के बाद बुजुर्ग की एक आंख खराब होने के मामले को लेकर ग्लेक्सी आई इंस्टीट्यूट एंड पाली क्लीनिक का पंजीयन निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। संचालक को नोटिस देते हुए बताया गया है कि जांच के दौरान अस्पताल का संचालन होता पाया जाएगा तो सील की कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम में डिप्टी सीएमओ डा. एसवी सिंह व डा. सरीव सुहेल शामिल है।
कुदरहा विकास खंड के बैडारी एहतमाली निवासी 65 वर्षीय राम पराग के दहिने आंख में मोतियाबिंद की शिकायत थी। आवास विकास स्थित ग्लेक्सी आई इंस्टीट्यूट एंड पाली क्लीनिक में आंख की मोतियाबिंद आपरेशन हुआ। चार दिन बाद उनके आंख से पश निकलने लगा। अस्पताल प्रबंधन ने देखा कि आंख खराब होने के कगार पर पहुंच गया है तो वह मामले को दबाने के लिए रोगी के तीमारदार को कुछ रुपये देकर लखनऊ उपचार के लिए भेज दिया। वहीं ओटी में इंफेक्शन फैलने से 10 से 12 लोगों की आंखें प्रभावित होने की चर्चा थी। मामले को संज्ञान लेकर सीएमओ ने कार्रवाई की है। गुरुवार को वह डिप्टी सीमएओ डा. एसवी सिंह के साथ पाली क्लीनिक पहुंचे। संचालक को नोटिस देते हुए पंजीयन निलंबित कर जांच टीम गठित कर दिया।
सीएमओ डा.आरएस दुबे ने बताया पाली क्लीनिक के लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। आख्या के आधार पर कार्रवाई किया जायेगा।