Deoria News: जमीन का विवाद सुलझाने गईं तहसीलदार पर पथराव 12 गिरफ्तार

Deoria News: जमीन का विवाद सुलझाने गईं तहसीलदार पर पथराव 12 गिरफ्तार

उप्र देविरया ​जिले में सलेमपुर के ईदगाह के पास में तहसीलदार के साथ पैमाइस भूमि पर कब्जा दिलाने गए राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों पर मनबढ़ों ने पथराव कर दिय और खुद की झोपड़ी में आग भी लगा दी। पुलिस कर्मियों ने साहस दिखाते हुए झोपड़ी में लगी आग बुझाई। इस दौरान दो लेखपाल घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची आधा दर्जन थानों की पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बतादे कि ईदगाह के बगल में मैनेजर यादव की भूमि है। उसका कुछ माह पहले पत्थर नसब कराया गया था। हालांकि बगल में रहने वाला एक परिवार कब्जा नहीं होने दे रहा है। मैनेजर यादव ने इस मामले में एसडीएम से गुहार लगाई। एसडीएम ने तहसीलदार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच का निर्देश दिया। शुक्रवार को तहसीलदार अलका सिंह अपने साथ कोतवाली पुलिस व राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मैनेजर यादव से सीमांकित स्थान से थोड़ी जमीन छोड़कर दीवार चलवाने को कहा। दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर दिया। एक महिला लाठी लेकर हमला बोल दी। पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तहसीलदार के सामने ही लोगों ने अपनी ही झोपड़ी में भी आग लगा दी और पुलिस तथा राजस्व कमिर्यों पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पथराव में लेखपाल संदीप यादव, अजय चौधरी व कुछ अन्य घायल हो गए।

Back to top button