बंगाल के राज्यपाल एक दिवसीय दार्जिलिंग दौरे पर, बोले आज का दिन पुलवामा के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने का दिन

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी: राज्यपाल सी.वी.आनंद बोस एक दिवसीय दौरे पर दार्जिलिंग में हैं। वह शुक्रवार सुबह कोलकाता से विमान द्वारा बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचे। वहां से वे सड़क मार्ग से सीधे दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए। आज पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘आज का दिन पुलवामा के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देने का दिन है।’’ पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, “यह अपने देश की रक्षा के लिए खुद को फिर से समर्पित करने का अवसर है। इस दिन सभी को अपना दिन देश और उसके शहीदों को समर्पित करना चाहिए। भारत एक मजबूत देश है। भारत को मजबूत बनाया गया है। और हमने साबित कर दिया है कि भारत महान है। हालांकि, राज्यपाल ने आज मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की।

Back to top button