डीएम जौनपुर डा. दिनेश चंद्र सिंह को द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप का एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड्स
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा ‘बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड’ से किए जा चुके हैं सम्मानित

*रेड क्रॉस से मिल चुका “उत्कृष्ट सेवा सम्मान”*
*’स्काच अवार्ड-2024′ के लिए मिल चुका है सम्मान
*’काल प्रेरणा’ पुस्तक के लिए मिल चुका है अमृतलाल नागर पुरस्कार
*योगानुरागी सम्मान से हो चुके सम्मानित*
*एक घंटे से अधिक शीर्षासन का विश्व रिकॉर्ड है इनके नाम
मनीष मल्होत्रा
लखनऊ 26 फरवरी। बहराइच, सहारनपुर व कानपुर के डीएम रह चुके, जौनपुर के वर्तमान जिलाधिकारी, आइएएस अधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह को इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप का एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड्स दिया जाएगा।
इंडियन एक्सप्रेस अखबार के मुख्य संपादक राज कमल झा ने आइएएस दिनेश चंद्र को पत्र लिखकर उक्त सूचना दी। पत्र मे झा ने लिखा है कि “भारत के श्रेष्ठ जिला मजिस्ट्रेट्स के उत्कृष्ट कार्यों का उत्सव मनाने वाले द इंडियन एक्सप्रेस एक्सीलेंस इन गवर्नेंस अवार्ड्स में आपको आमंत्रित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष हो रहा है।”
मुख्य संपादक लिखते हैं “पिछले दो वर्षों में नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने और सरकार की पहुँच बढ़ाने के उनके अनुकरणीय कार्य के लिए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। ये वे अधिकारी हैं जिन्होंने तकनीकी नवाचार, महिला और बाल कल्याण, स्वास्थ्य और शिक्षा से लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन जैसे विविध क्षेत्रों में अभिनव प्रयास किए हैं और अपने जिलों में सार्थक योगदान दिया है।”
श्री झा के अनुसार 4 मार्च, 2025 को आईटीसी मौर्य, नई दिल्ली में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय रेल एवं सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार (पीएमओ) डाक्टर जितेंद्र सिंह होंगे।
उल्लेखनीय है कि 2012 बैच के आइएएस अधिकारी डाक्टर दिनेश चंद्र की जौनपुर में जिलाधिकारी के पद पर तैनाती से पूर्व वह कानपुर देहात, बहराइच व सहारनपुर में डीएम रहने के अलावा शासन में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों और सरकार की जन लोक लुभावन योजनाओं को जमीन पर लाकर पात्र लोगों के लाभान्वित करने की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाले जिम्मेदार अधिकारी डा. दिनेश चन्द्र का नाम प्रदेश के उन कर्मठ, तेज तर्रार व लोकप्रिय अधिकारियों में शुमार है जिनका सम्मान समाज का हर वर्ग करता है। 2012 बैच के आईएएस दिनेश चंद्र जहां भी पोस्ट रहे वहीं अपनी सेवा से अलग पहचान बनाई। जहां भी रहे वहां कोई न कोई सम्मान डा. चन्द्र को मिलता रहा। सबसे बड़ा सम्मान इन्हें हर पोस्टिंग वाले क्षेत्र की आम जनता व खासतौर पर गरीब जनता का प्यार व विश्वास मिला।
अभी हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ के अवसर पर कुंभ का पड़ोसी जनपद होने के कारण करोड़ों श्रद्धालुओं का आवागमन जौनपुर जनपद से हुआ। इस दौरान डाक्टर दिनेश चंद्र ने सजग प्रहरी की भांति मार्ग में श्रद्धालुओं तथा साधू संतों की सुविधा के लिए सभी संभव व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।
समाचार संस्थान के इस प्रतिष्ठापरक पुरस्कार से पूर्व भी उन्हें अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय सम्मान मिल चुके हैं।
बहराइच के जिलाधिकारी रहते समय कराए गये 2022 के विधान सभा चुनावों के लिए जनवरी 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इन्हें “बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड” देकर सम्मानित किया था। इसके अलावा भी निर्वाचन आयोग द्वारा उन्हें चार बार सम्मानित किया गया है।
वर्ष 2021 से 2023 में बहराइच के जिलाधिकारी रहते, वहां की रेड क्रास शाखा में दिनेश चंद्र द्वारा किए गए अनेकों प्रशंसनीय कार्यों के कारण उत्तर प्रदेश रेड क्रॉस ने इन्हें “उत्कृष्ट सेवा सम्मान” से नवाजा था।
दिनेश चंद्र जब बहराइच में डीएम थे तब इन्होंने जो वरासत माडल लांच किया था उसे पूरे प्रदेश ने अपनाया है। बहराइच में चन्द्र द्वारा शुरू किया गया नेपियर घास का उत्पादन का अभियान सहारनपुर में भी चलाया गया, जिसकी खूब चर्चा रही।
हनुमान चालीसा पाठ के साथ योगासन में एक घंटे से अधिक समय तक शीर्षासन करने का विश्व रिकॉर्ड अत्यधिक ऊर्जावान डाक्टर दिनेश चंद्र सिंह के ही नाम है। अनिल अभिव्यक्ति धामपुर की ओर से डाक्टर चंद्र को ‘योगानुरागी सम्मान 2022’ से सम्मानित किया जा चुका है।
सहारनपुर के डीएम रहते आयुष्मान अभियान के तहत लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाने में प्रदेश में अव्वल रहने का कीर्तिमान स्थापित करने के लिए डाक्टर चंद्र को ‘स्काच अवार्ड- 2024’ से नवाजा गया था। इससे पूर्व पशु चारा नेपियर घास उत्पादन के लिए इन्हें स्कॉच अवार्ड मिल चुका है।
बीते वर्षों में एक साहित्यकार के रूप में भी दिनेश चंद्र सिंह का नाम खूब चर्चित हुआ। इनकी लिखित दो पुस्तकें ‘काल प्रेरणा’ एवं ‘कर्म निर्णय’ का विमोचन केरल के तत्कालीन राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने किया था। डाक्टर चंद्र की कालजयी रचना ‘काल प्रेरणा’ को वर्ष 2022-23 का ‘अमृतलाल नागर पुरस्कार’ मिल चुका है।
उनकी उपलब्धियों पर मिल रहे सम्मानों के लिए यूपी ओलंपिक संघ महासचिव आनंदेश्वर पांडे, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, लखनऊ बार एसोसिएशन व यूपी ओलंपिक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अचल मेहरोत्रा, बहराइच उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी दीपक सोनी, नवनीत अग्रवाल, मनीष मल्होत्रा, निर्यातक अशोक मातनहेलिया सहित अनेक वर्गों के प्रमुख लोगों ने उन्हें बधाई दी है।