मिल का कबाड़ बेचने के नाम पर हड़पे सवा करोड़ केस दर्ज

मिल का कबाड़ बेचने के नाम पर हड़पे सवा करोड़ केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में वाल्टरगंज चीनी मिल खरीदने की प्रक्रिया दिखाकर राजस्थान के व्यापारी से कबाड़ बेचने के नाम पर सवा करोड़ रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। कबाड़ नहीं देने पर व्यापारी ने रुपये मांगे तो जानमाल की धमकी दी गई। इस मामले में वाल्टरगंज पुलिस ने जी मल्टी ट्रेडिंग एंड सर्विसेज के प्रोपराइटर कमरुद्दीन के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में अजय कुमार मालू निवासी बापूनगर थाना प्रतापनगर जनपद भीलवाड़ा राजस्थान ने बताया कि वह मनस्वी इंटरनेशनल फर्म का प्रोपराइटर है। आरोपी ने एक एमओयू दिखाया। इस एमओयू में बताया कि उन्होंने गोविन्दनगर शुगर मिल वाल्टरगंज को खरीदने का सौदा कर लिया है। चीनी मिल चलाने के लिए उनकी फर्म ने राष्ट्रीय स्तर पर रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। स्थानीय स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया कि स्थानीय युवा चीनी मिल चलाकर उद्यम स्थापित कर रहा है। आरोपी के बातों और कागजों को देख प्रभावित हुआ। उन्होंने मुझसे चीनी मिल के कबाड़ को खरीदने का सौदा किया। बताया कि बस्ती चीनी और वाल्टरगंज चीनी मिल की मशीनरी, स्क्रैप उसे बेच देगा। इस काम के लिए मुझसे एक करोड़ 26 लाख मांगे। मैंने उनकी कंपनी जी मल्ट्री ट्रेडिंग एंड सर्विसेज के खाते में ट्रांसफर कर दिया। यह भुगतान फरवरी 2023 से लेकर अब तक विभिन्न तिथियों में किया गया। सवा करोड़ भुगतान देने के बाद भी फर्म ने कोई कबाड़ और मशीनरी नहीं दिया। मांगने पर टालमटोल करते रहे। मना कर दिया और कहा कि मैंने गलत तरीके से मिल के खरीदने की खबर फैलाई थी। इस पर पुलिस ने आरोपी कमरूद्दीन निवासी पेड़रिया थाना गौर के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन व जानमाल की धमकी का केस दर्ज किया है।
आरोपी ने अपने एमओयू में दिखाया था कि वह मिल चलाने वाला है। वह गन्ना किसान, मिल कर्मचारी, मिल का बकाया बिल सहित 84 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। अपने प्रोफाइल में उसने बताया था कि 2011 में एमबीए किया। विदेशी कंपनी के ऑफर को ठुकरा कर अपनी कंपनी बनाई। एमबीए होल्डर रोहमा से विवाह किया। उसका जन्म पेड़रिया में डीजल इंजन मकैनिक जलालुद्दीन के घर हुआ था। गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के बाद कोलकाता से एमबीए किया था। आरोपी ने प्रशासन को बताया था कि उसका फेनिल ग्रुप के डायरेक्टरों व अधिकारियों से अंतिम दौर में वार्ता चल रही है। तहरीर देने वाले अजय कुमार मालू ने इन्हीं बातों व प्रचार-प्रसार को देखकर प्रभावित हुआ और फंस गया।

Back to top button