ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाये अभियान तीन बार से अधिक चालान वाले वाहनों का परमिट होगा निरस्त-कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा

ओवर लोडिंग के खिलाफ चलाये अभियान तीन बार से अधिक चालान वाले वाहनों का परमिट होगा निरस्त-कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्रा

उप्र बस्ती मण्डलायुक्त कार्यालय में मंगलवार को हुई आरटीए की बैठक में कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र ने कहा कि तीन बार से अधिक चालान वाले वाहनों का परमिट निरस्त किया जाए। ओवर लोडिंग के खिलाफ सख्ती बरती जाए। आरटीओ वाहनों का परमिट समय के साथ नियमानुसार जारी करे। इसमें ढिलाई न हो।कमिश्नर ने जिन वाहनों का चालान हुआ है उनके स्वामियों को तत्काल चालान की धनराशि जमा करने को कहा। स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान जलाने का निर्देश दिया। अभियान के पूर्व स्कूल प्रबंधक, डीआईओएस व बीएसए के साथ बैठक करके उन्हें मानक से अवगत कराया जाए। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करें कि स्कूल वाहन अधिकतम एक घंटे में बच्चें को स्कूल पहुंचाए। इससे अधिक अवधि तक बच्चा वाहन में न रहे। श्रम विभाग सुनिश्चित करे कि स्कूल वाहन चालकों का वेतन निर्धारित मानक 11747 से कम न हो।आईजी रेंज आरके भारद्वाज ने कहा कि दुर्घटना एवं दुर्घटना में मृतकों की संख्या आधा करने पर शासन द्वारा बल दिया जा रहा है। बस्ती जनपद में पिछले वर्ष दुर्घटना में 23 प्रतिशत तथा दुर्घटना में मरने वालों की 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके लिए पुलिस विभाग प्रवर्तन कार्य में तेजी लाए, भेदभाव के बिना चालान करें। डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि शासन द्वारा जिला विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक माह जनवरी एवं जुलाई में वर्ष में दो बार तथा विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठक चार बार कराने का निर्देश दिया गया है।संचालन आरटीओ रविकांत शुक्ल ने किया। इस दौरान एडी हेल्थ डॉ. एनके पांडेय, एडी बेसिक शिक्षा डॉ. एसपी त्रिपाठी, एआरटीओ प्रशासन पंकज सिंह, आन्जनेय सिंह, पीटीओ राजेन्द्र प्रसाद, सीओ आलोक प्रसाद, टीएसआई कामेश्वर सिंह, एक्सईएन एनएच ध्रुव अग्रवाल, संतकबीर नगर अम्बरेश सिंह भदौरिया, सिद्धार्थनगर के हरीश चन्द्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button