दो थानेदारो को बनाया गया चौकी इंचार्ज
दो थानेदारो को बनाया गया चौकी इंचार्ज
उप्र बस्ती जिले के दो थाना प्रभारियों को चौकी इंचार्ज और दो चौकी इंचार्ज को थानेदार बनाए जाने से पूरे महकमे में खलबली मच गई है। साथ ही रुधौली, दुबौलिया सहित तीन प्रभारी निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में भी फेरबदल किया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कानून व्यवस्था की सुदृढ़ रखने की दृष्टि से यह तबादले आवश्यक थे। नगर थाने के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार तिवारी को गौर थाने के बभनान चौकी का प्रभारी बना दिया गया है। जबकि बभनान चौकी प्रभारी रहे जनार्दन प्रसाद को नगर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार पैकोलिया के थानाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को परशुरामपुर थाने के घघौआ चौकी का प्रभारी बनाया गया है। घघौआ चौकी प्रभारी रहे योगेंद्र कुमार को पैकोलिया का थानाध्यक्ष बनाया गया है। इसी क्रम में दुबौलिया के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार को रुधौली थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहां रहे राम कृष्ण मिश्र को जन सूचना सेल का प्रभारी बनाया गया है। जन सूचना सेल के प्रभारी रहे ओम प्रकाश गौतम को दुबौलिया थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इस पूरे फेरबदल में थानेदारों को हटाकर चौकी इंचार्ज बनाने के साथ ही जिले के सबसे कामयाब माने जाने वाले रुधौली के प्रभारी निरीक्षक को हटाए जाने की सबसे ज्यादा चर्चा है।