लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट गिरने में सपा नेता शाहिद मंजूर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज,सीएम के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
लखनऊ। हजरजगंज में अलाया अपार्टमेंट गिरने के मामले में FIR दर्ज। नवाजिश शाहिद, मोहम्मद तारिक और फहद के नाम सपा नेता शाहिद मंजूर का बेटा है नवाजिश। निर्माण में घटिया सामग्री, बगैर मानचित्र बिल्डिंग के भूमि तल पर ड्रिल से चल रहा था निर्माण कार्य जिसकी धमक से हिल रही थी बिल्डिंग। मानकों का पालन न होने के कारण बिल्डिंग गिर गयी। इस हादसे को लेकरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तीन सदस्यीय जाँच समिति गठित, मंडलायुक्त रोशन जैकब , संयुक्त पुलिस आयुक्त लखनऊ पीयूष मोर्डिया एवं चीफ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी लखनऊ की ये समिति इस हादसे के लिए ज़िम्मेदार लोगों को चिन्हित कर एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट देगी। गौरतलब है लखनऊ में अलाया अपार्टमेंट ढहने के मामले में सपा एमएलए शाहिद मंजूर का बेटा नवाजिश मेरठ से गिरफ़्तार,नवाजिश के नाम पर है लखनऊ में गिरने वाली बिल्डिंग,याजदान बिल्डर से नवाजिश और तारिक ने किया था एग्रीमेंट,ज़मीन नवाजिश के नाम पर है। लखनऊ के अलाया अपार्टमेंट हादसे का मेरठ के सपा विधायक पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नावाजिश को देर रात पुलिस ने मेरठ से हिरासत में लिया और लखनऊ ले गई. ज़मीन नवाजिश और भाई तारीक़ की बताई जा रही है. याजदान बिल्डर्स ने कराया था निर्माण,नवाजिश की बेटी का नाम हैं अलाया।