देवी जागरण में सांसद, एसपी और सीडीओ को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने किया सम्मानित
देवी जागरण में सांसद, एसपी और सीडीओ को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने किया सम्मानित
बस्ती। शरद पूर्णिमा पर रोडवेज तिराहे पर देवी जागरण की धूम रही। लगातार 16वें साल देवी जागरण का आयोजन किया गया। देर रात तक जागरण में श्रद्धालु डटे रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ देवी मां की आरती से किया गया। समिति के अध्यक्ष भाजपा नगर अध्यक्ष जीवन चौधरी व रोली चौधरी ने पूजन किया। मां दुर्गा की आराधना की। शेरावाली के जगराते में भजन सम्राट धर्मेंद्र पंडित ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से समा बांधा। गेणश भगवान की आराधना हुई।भजन गायक ने शिव तांडव सुनाकर सबको भक्ति में डूबा दिया। कोलकत्ता से आयी गायिका रंजना कन्नौजिया ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। बरेली से आये कलाकारों ने कृष्ण, राम दरबार व गणेश, बजरंग बली की झांकी सजाई। फूलों की होली खेली गई। मुंख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सांसद हरीश द्विवेदीने माता की आराधना की। एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, श्रेया प्रजापति देवी जागरण में शामिल हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी व आयोजन समिति के अध्यक्ष जीवन चौधरी लारा ने अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर अतिथियों को सम्मानित किया। संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता आशीष शुक्ल ने किया। पूर्व जिलाध्यक्ष पवन कसौधन, मनमोहन श्रीवास्तव, राम अधार चौधरी, सत्यम पांडेय, सोनू मिश्र, पंकज श्रीवास्तव, त्रिपुरारी उपाध्याय, मनोज तिवारी, मनीष सिंह, प्रिशुजीत पांडेय, अखिलेश चौधरी विक्की, आकाश लक्की, सौरभ चौधरी, राजीव चौधरी, विकास चौधरी, करन चौधरी, आदित्य चौधरी, प्रदीप चौधरी, शिवशंकर चौधरी, अतुल चौधरी, बब्बू सिंह, आदि मौजूद रहे।