एम्बुलेंस कम्पनी पर फर्जी मरीज दिखा कर हो रहा भुगतान, संघ कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप
Basti News:एम्बुलेंस कम्पनी पर फर्जी मरीज दिखा कर हो रहा भुगतान, संघ कार्यकर्ताओं ने लगाए आरोप
उप्र बस्ती जिले में स्वास्थ्य विभाग 108/102 एम्बुलेंस संघ कार्यकर्ताओं ने एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कम्पनी पर भ्रष्टाचार व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। संघ के महेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि कंपनी लगातार अपने कर्मचारियों पर फर्जी मरीज दिखाने के लिए दबाव बना रही है। फर्जी आधार नंबर व मोबाइल नम्बर दर्ज कर हर माह मोटी रकम का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है, जिससे राजस्व की बड़ी हानि हो रही है। इसे न मानने वाले कर्मचारियों को किसी बहाने से सेवा से हटा दिया जाता है तथा उनकी जगह पर नई भर्ती के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पांडेय ने बताया एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर और जीवन रक्षक दवाओं का अभाव है। अनूप पांडेय, मुनीष कुमार, महेंद्र दुबे, राममनी ओझा आदि मौजूद रहे।