पूर्व विधायक नंदू चौधरी की बेटी ने आईएएस परीक्षा में हासिल किया 19 वीं रैंक
पूर्व विधायक नंदू चौधरी की बेटी ने आईएएस परीक्षा में हासिल किया 19 वीं रैंक
उप्र बस्ती जिले की बेटी दिव्या उर्फ पूजा पटेल ने देश की सर्वोच्च प्रशासनिक परीक्षा आईएएस में सफलता हासिल किया है। दूसरे प्रयास में जनरल कोटे में पूरे देश में 19 वीं रैंक हासिल किया। पूर्व विधायक स्व. जितेन्द्र कुमार उर्फ नंदू चौधरी की छोटी पुत्री दिव्या ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनो और अपने पिता की प्रेरणा को बताया।
जिले की मरवटिया की रहने वाली दिव्या उर्फ पूजा पटेल की प्रारम्भिक शिक्षा जिले के सेंट बेसिल्स स्कूल से हुई। कक्षा एक से लेकर 10वीं तक उन्होंने जिले में रहकर पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट रानीखेत से उत्तीर्ण किया। इण्टरमीडिएट में वह रानीखेत की टाॅपर विद्यार्थियों में शामिल थीं। दिल्ली विश्व विद्यालय के रामजस डिग्री कालेज से वर्ष 2017 में बी काॅम की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह प्रशासनिक सेवा की तैयारी दिल्ली में रहकर ही करने लगी। दूसरी प्रयास में ही आईएएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली दिव्या उर्फ पूजा पटेल के पिता स्व. जितेन्द्र कुमार उर्फ नन्दू चौधरी का राजनीति में एक अपना मुकाम था। नंदू तीन बात साऊंघाट के ब्लाक प्रमुख, एक बार जिला पंचायत सदस्य व दो बार सदर के विधायक रहे। बीते कुछ माह पूर्व अचानक हुई बीमारी के दौरान उनका निधन हो गया। पूजा ने कहा कि पिता के निधन के बाद वे हार नहीं मानी। उन्होंने जो वादा अपने पिता से किया था उसे पूरा करने के लिए जी जान से जुट गईं। कहती हैं कि कुछ करने की प्रतिज्ञा व कठिन संकल्प के साथ पिता की प्रेरणा में वह मुकाम दिला दिया जिसकी वह हकदार थीं। परिवार के साथ साथ जिले का मान भी होनहार बेटी ने बढ़ाया। दिव्या की मां दर्शना देवी भी साऊंघाट ब्लाक की प्रमुख रही हैं। भाई लवकुश पटेल बिजनेस मैनेजमेन्ट में मास्टर डिग्री होल्डर हैं। जबकि बड़ी बहन डाॅ. नेहा पटेल मेडिकल कालेज बस्ती में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं।