अगस्त क्रांति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा
अगस्त क्रांति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली आजादी की गौरव यात्रा
उप्र बस्ती जिले में अगस्त क्रांति के अवसर पर मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके बाद कांग्रेसियों ने पार्टी कार्यालय से रोडवेज स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा तक आजादी की गौरव यात्रा निकाला।
गोष्ठी में पूर्व विधायक अंबिका सिंह ने बताया कि कांग्रेस के बंबई अधिवेशन में महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन का संकल्प पारित किया गया था। इसके अगले दिन नौ अगस्त सेे पूरा देश इस आंदोलन से जुड़ने लगा। इसी दिन महात्मा गांधी ने ‘करो या मरो का नारा दिया था’। बताया कि नौ अगस्त भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का महत्वपूर्ण दिन है। कमेटी केप्रदेश सचिव देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अगस्त क्रांति स्वतंत्रता आंदोलन के मील का पत्थर साबित हुआ। विश्वनाथ चौधरी, सुरेंद्र मिश्र, गिरजेश पाल बताया कि इस आंदोलन ने एकता, सक्रियता, साहस, धैर्य और सहनशीलता की मिसाल पेश किया। कार्यक्रम संयोजक व पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां ने बताया कि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। गोष्ठी में मानिक राम मिश्र, जयंत चौधरी, साधुशरन आर्य, ज्ञान प्रकाश पांडेय, राकेश पांडेय आदि ने अपने विचार रखे। मौके पर शौकत अली, अवधेश सिंह, अलीम अख्तर, गुड्डू सोनकर, अतीउल्ला सिद्दीकी, लालजीत पहलवान, अनुराग पांडेय, नित्यानंद पाठक, अवनीश श्रीवास्तव, अच्छेलाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।